उदयुपर। उदयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने गुरूवार को आयड 100 फीट रोड पर बिना अनुमति व बिना भू परिवर्तन के निर्माण की गई 12 दुकानों को सीज कर दिया गया। यूडीए तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के निर्देशन में टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही को अंजाम दिया गया। उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन ने बताया राजस्व ग्राम आयड़ के आराजी संख्या 1638, 1639, 1640 में 100 फीट मेन रोड पर बिना स्वीकृति एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाए 12 दुकानों का निर्माण किया गया था। इसके विरूद्ध उदयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम-2023 की धारा 32 के तहत विधिवत सुनवाई कर आदेश पारित किया गया।

आदेश में स्पष्ट था कि मौके पर व्यवसायिक गतिविधि बन्द की जाए लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसके बाद मौके पर बनी दुकानों को गुरूवार को सीज किया गया। इधर फतहसागर झील किनारे स्थित राजीव गांधी गार्डन के बाहर अवैध रूप से थेले खड़े कर रखे थे इनको पूर्व में हटने के लिए पाबंद किया लेकिन नहीं हटने पर गुरूवार को थेले भी हटाए गए और पाबंद किया गया कि अब वहां पर थेले खडे नहीं करे अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। दोनों जगहों पर कार्यवाही के दौरान तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक राजेश मेहता, बाबूलाल तावड, प्रतापसिंह राणावत एवं पटवारी ललित कुमार पटेल एवं होमगार्ड जाब्ता मौजूद रहे।