चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला कस्बे में निर्माणाधीन शिव मंदिर को अज्ञात लोगों ने ध्वस्त करने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिसको देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। डूंगला कस्बे में भानाखेड़ी मार्ग पर हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिन्होने आक्रोश स्वरूप प्रदर्शन शुरू कर दिया।

डूंगला में मंदिर ध्वस्त करने के विरोध में आक्रोशित लोगों के प्रदर्शन के दौरान कुछ ठेले और सब्जी के कैरेट भी जला दिये, जिस पर आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच में झड़प हो गई। आक्रोशित भीड़ को खदेड़ने के लिये पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग भी किया। क्षेत्रवासियों ने कार्यवाही की मांग को लेकर बस स्टैण्ड मार्ग पर जाम लगा दिया। यहां पर स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आईजी, कलेक्टर व एसपी पहुंचे मौके पर
डूंगला कस्बे में लोगों का बढ़ते विरोध के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी राजेश मीणा उदयपुर से डूंगला पहुंचे। इससे पहले जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाने का प्रयास किया वहीं आईजी राजेश मीणा ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ समझाइश की। काफी देर बाद अधिकारियों के आश्वासन के बाद माहौल शांत हुआ। घटना के विरोध में क्षेत्रवासियों ने पूरे दिन बाजार बंद रखे।
इंटरनेट सेवा को किया बंद
डूंगला कस्बें में शिव मंदिर में की गई तोडफोड के बाद वहां पर इंटरनेट सेवा को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन का मानना है कि इंटरनेट से धार्मिक भावनाओं के भडकाने के संदेश जल्दी वायरल होते है। इसलिए कस्बे में शांति कायम होने तक इंटरनेट बंद रखा जाएगा।