स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। इस शिक्षा के मंदिर में बच्चे अपनी शिक्षा हासिल करते हैं। जब इस शिक्षा को हासिल करने के लिए किसी कूड़े और गंदगी से होकर गुज़रना पड़े और वहीं बैठ कर शिक्षा लेनी पड़े तो फिर क्या कहेंगे आप।
दरअसल आप ये जो तस्वीर देख रहे हैं उदयपुर के शोभागपुरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है। जहां बच्चों को अपनी शिक्षा हासिल करने के लिए कचरे के ढेर से होकर गुजरना पड़ रहा है। प्रशासन को लगातार सूचित किया जा रहा है लेकिन बेखबर विभाग इस पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दे रहा है। बच्चे इस गंदगी के ढेर में ही अपने भविष्य की तलाश कर रहे हैं। गंदगी के कारण बच्चों को तरह-तरह की बीमारियां को सामना करना पड़ रहा है।
जब आज पानी सिर से ऊपर आ गया तो गंदगी से परेशान बच्चों ने रोड जाम कर दिया। इस मौके पर स्कूली बच्चे और स्कूली अध्यापक बच्चों के परिजन भी मौजूद रहे। बच्चों सहित परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
बता दे कि यह सरकारी विद्यालय शहर के व्यस्ततम मार्ग से आर के सर्कल से शोभागपुरा के मध्य स्थित है, पता नहीं कितने जनप्रतिनिधि रोज़ यहां से आंख मूंद कर निकल जाते होगे। कहा जाए तो इस कचरे मात्र 20 मीटर की दूरी पर एक कमर्शल कॉम्लेक्स स्थित है जिसमें नामी जिम, बैंक और शोरुम हैं।
2 Responses
Udaipur sa Udaipur ke naye collector Sahab ko avgat karaen
Saheli marg pe kachare ka dher laga hai.UIT office k baher kachare k dher hai multistorey building me kaam karnewale mazdoor baher so rhe hai. Udaipur rajasthan sarkar k adhikariyo ka picnic spot hai. Prashan gairjimmedar aur always picnic mood me hai