राज्य सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से करवाई जाने वाली वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट में लॉटरी निकाली गई।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी ने बताया कि पिछले वर्ष 20 हजार यात्रियों की लॉटरी निकाली गई थी, लेकिन इस बार इसको बढ़ाते हुए 40 हजार यात्रियों को राज्य सरकार की ओर से धर्मस्थल की निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी, गांधी ने कहा कि इसमें प्रदेश के 36 हजार यात्रियों को रेल से देश के विभिन्न धर्म स्थलों की वहीं 4 हजार लोगों को फ्लाइट से काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ की यात्रा करवाई जाएगी, इसी के तहत आज जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा लॉटरी निकाली गई।
सहायक आयुक्त जतिन गांधी ने बताया कि लॉटरी में उदयपुर के कुल 1610 यात्रियों का रेल यात्रा के लिए वही 179 लोगों का चयन फ्लाइट यात्रा के लिए हुआ है। उदयपुर से कुल 1789 यात्रियों को निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी। रेल यात्रा में सभी यात्रियों को चाय ,नाश्ता,खाना और ठहरना निशुल्क रहेगा।