एसबीआई ने नई ब्याज दर की लागू
वर्तमान समय में इंवेस्ट करने के कई तरीके है इनमें से एक तरीका एफडी भी हैं। क्या आप जानते है कि केवल सात दिनों के लिए भी एफडी हो सकती है ओर हां तो केवल यह सुविधा आपको एसबीआई में मिलेगी। इसके अलावा एसबीआई ने अपने खाता धारको को भी बडा तोहफा दिया हैं। बैंक ने पहले से ज्यादा ब्याज अपने ग्राहको को देने का ऐलान किया हैं। आपको बता दें कि एसबीआई ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। यानि मौजूदा समय में यदि आपको 5 फीसदी ब्याज दर मिल रही है तो अब आपको 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा। बढ़ी हुई दरें लागू कर दी गई हैं।
सीनियर सिटीजन को मिलेगा अतिरिक्त ब्याज
एसबीआई अपने ग्राहकों को सबसे कम दिन में एफडी ऑफर करता है। यानि सिर्फ 7 दिन की एफडी से आप निवेश शुरू कर सकते हैं। यही नहीं सीनियर सिटीजन को सामान्य लोगों की तुलना में 0.50 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा ब्याज भी देता हैं। जानकारी के मुताबिक 46 दिन से 179 दिन तक की एफडी पर सामान्य लोगों को अब 4.75 प्रतिशत की जगह 5.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर 6 प्रतिशत होगी.
इतना ब्याज मिलेगा
180 दिन से 210 दिन की अवधि के लिए अब ब्याज दर 5.75 प्रतिशत नहीं बल्कि 6 प्रतिशत होगी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये 6.5 प्रतिशत होगी. 211 दिन से लेकर एक साल से कम की अवधि तक की एफडी पर लोगों को पहले 6 प्रतिशत ब्याज मिलता था. अब ये 6.25 प्रतिशत होगा. सीनियर सिटीजंस के लिए ये 6.75 प्रतिशत होगा.1 साल से लेकर 2 साल से कम की अवधि के लिए अब ब्याज दर 6.8 प्रतिशत होगी. सीनियर सिटीजंस के लिए ये 7.3 प्रतिशत होगी. इसके अलावा 2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम की अवधि के लिए नई ब्याज दर 7 प्रतिशत, 3 साल से अधिक लेकिन 5 साल से कम की अवधि के लिए 6.75 प्रतिशत और 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी के लिए ब्याज दर 6.5 प्रतिशत होगी.