एसडीएम कार्यालय में हजारों लोगों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, राम धुन गाई
उदयपुर। जिले के मावली कस्बे में मदरसे को आंवटित जमीन के निरस्त करवाने की मांग को लेकर सोमवार को सर्व हिंदू समाज के हजारों लोगों ने हुंकार भरी और मावली बंद के आह्वान के बाद पुराने बस स्टेंड पर इकठ्ठा हुए। यहां से सर्व हिंदू समाज के बैनर तले हजारों लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे ओर वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद राम धुन गाई और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले मावली बंद के दौरान जगह—जगह पर पुलिस के के जवानों को तैनात किया साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने पैनी नजर बनाए रखी।
मावली बंद कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी भी पहुंचे। जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और किसी भी परिस्थिति में मदरसे को आंवटित जमीन को निरस्त करवाकर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए जहां आवश्यकता नहीं है आज हजारों की संख्या में जनसमूह इस बात के लिए आया है की यह जमीन निरस्त हो। उन्होंने कहा कि ये भाजपा की सरकार है, सनातनी सरकार है, ऐसा कोई काम नहीं होगा जहां आगामी दिनों में कोई इस प्रकार की स्थितियां पैदा हो।
पुराने बस स्टेंड पर हुई सभा, साधु संत भी रहे मौजूद
मावली बंद के आह्वान के बाद आसपास के हजारों लोग पुराने बस स्टेंड पर पहुंचे। यहां पर साधु संतों के सानिध्य में आयोजित सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने मदरसे को आंवटित जमीन का विरोध करते हुए कहा कि तात्कालीन सरकार ने कुछ स्वार्थी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए मदरसे के लिए जमीन आंवटित कर दी। इससे यहां पर अवैध गतिविधिया बढ़ेगी। ऐसे में यहां पर किसी भी हालत में मदरसा को संचालित नहीं होने देगें। मंच से साधु संतो ने भी आह्वान किया कि जिन लोगों ने यह बीढ़ा उठाया है उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और इसे अंजाम तक लेकर जाए।
एसडीएम कार्यालय में किया हनुमान चालीसा का पाठ, रामधुन गाई
जनसभा के बाद हजारों लोग मावली के एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे। यहां पर ज्ञापन देने से पहले कार्यालय परिसर और उसके बाहर हजारों लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया और रामधुन गाई। यहां पहुंचने वाले सभी लोगों के चेहरों पर गुस्सा था। रामधुन के बाद एसडीएम कार्यालय में एडीएम दीपेन्द्र सिंह राठौड को प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा।
विरोध की यह है वजह
तात्कालीन सरकार ने 2021 में मावली में आराजी संख्या 5330 1745 व आराजी संख्या 5331 1745 के तहत 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन मदरसा को आवंटित की थी। इन लोगों का आरोप है कि आवंटित जमीन जलभराव क्षेत्र में होने से अब्दुल रहमान प्रकरण से प्रभावित है। इधर, विरोध और बंद को देखते हुए मावली एसडीएम मनसुखराम डामोर ने आवंटित जमीन का आवंटन निरस्त करवाने की अनुशंसा कर कलेक्टर को भेज दिया है।