उदयपुर। बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पूरे देश में जगह—जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे है और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर केन्द्र सरकार से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग उठ रही हैं।
इसी कडी में मंगलवार को उदयपुर में सर्व हिंदु समाज एक मंच पर दिखाई दिया और हजारों लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर इकठ्ठा होकर बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ जमकर नोरबाजी की। सर्व हिंदु समाज के लोग टॉउन हॉल इकठ्ठा हुए और वहां से रैली के रूप में विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।
यहां पर प्रदर्शन के बाद केन्द्र सरकार से मांग उठाई कि केन्द्र सरकार जल्द से जल्द बांग्लादेश सरकार से बातचीत कर वहां पर हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को रोके और हिंदुओ की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।
लोगों ने हाथ में तख्तिया लेकर किया प्रदर्शन
सर्व हिंदु समाज के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट पहुंच हिंदु समाज के हजारों लोगों के हाथ में अलग— तख्तिया थी। लोगों ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग के साथ, एक है तो सेफ है, जागो हिंदुओ जागो, स्वामी चिन्मय प्रभु को रिहा करो, बांग्लादेश मे हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, बांग्लादेश रोहिंग्या देश छोडो, हिंदुओ को बचाओ देश बचाओ जैसे नारे तख्तियों पर लिखे हुए थे। लोगों ने इन तख्तियों के माध्यम से केन्द्र सरकार को कडा संदेश देते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कडे कदम उठाने मांग की।