उदयपुर। शहर के 24 जैन मंदिरों में आठ दिवसीय सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर 4 जून से 11 जून तक संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज एवं मुनि सुधा सागर महाराज की प्रेरणा से श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर एवं पाश्र्वनाथ दिगम्बर जिन मंदिर,उदासीन आश्रम , दिगम्बर जैन धर्म प्रभावना समिति, दिगम्बर जैन महा समिति ,उदयपुर संभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।
शिविर संयोजक जैन शास्त्री ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर का आयोजन शहर के 24 जैन मंदिरों में एक साथ आयोजित होगें। इसी को लेकर गुरुवार को शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। उन्होनें बताया कि शिविर में बालबोध भाग 1-2 छह डाला, भक्तामरजी, इस्ठोपदेश, द्रव्य संग्रह, तत्वार्तसुत्र आदि का अध्ययन कराया जायेगा।
अशोक नगर जैन मंदिर अध्यक्ष दिनेश डवारा ने बताया कि 4 जून रविवार को शिविर का उद्घाटन प्रात: 8 बजे अशोक नगर स्थित पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर उदासीन आश्रम में होगा। जिसमे सभी जैन मंदिरों के समाजजन शामिल होंगे। धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष कुंथु कुमार गणपतोत ने बताया कि शिविर में बच्चो एवं बड़ो की धार्मिक कक्षाएं संचालित की जाएगी। सुबह 8 बजे से दो कक्षाएं रहेगी और शाम को 7.30 से दो कक्षाएं रहेगी।
महा समिति के अध्यक्ष मानिक चंद्र लुहाडिय़ा ने बताया कि यह शिविर विगत 25 वर्षो से उदयपुर में निरंतर लगाया जा रहा है। इस शिविर का एक मात्र उद्देश्य बच्चो को संस्कारित करना है,इस भौतिकवादी युग में अपनी संस्कृति , संस्कारो की धरोहर को कैसे सुरक्षित रखें सिखाया जाएगा, डॉक्टर ज्योतिबाबू, शशिकांत शाह ने बताया कि धन से कार तो खरीद सकते हैं संस्कार नहीं, बच्चों को उपहार नहीं दिलायेगे तो कुछ देर रोएगा परंतु संस्कार नहीं दिलायेगे तो जीवन भर रोएगा, शिविर में आर के मार्बल परिवार एवं जीजे टाया परिवार आदि समाज श्रेष्ठिओं का विशेष सहयोग प्राप्त होगा।
पोस्टर विमोचन के दौरान झमक लाल टाया, महेंद्र टाया, प्रकाश अखावत, प्रमोद ठोलिया, जिनेंद्र गंगावत, विजय लोलावत, रमेश वैद्य, नरेंद्र टाया, अंकित शास्त्री, पंकज ठाकुर्डिया, तरुण अग्रवाल, सुशीला पांड्या, सुनीता वैद्य, निकिता शाह, डॉ ज्योति अखावत, संगीता डवारा आदि मौजूद रहे।