उदयपुर जिले की सायरा पंचायत समिति के उप प्रधान भारत सिंह बारहठ का सड़क हादसे में शनिवार को निधन हो गया। भारत सिंह बारहट गोगुंदा से उदयपुर की ओर आ रहे थे तभी सामने से तेज रफ्तार आए तेल के टैंकर ने इनकी कार को चपेट में ले लिया।
हादसे में भारत सिंह बारहठ गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ मोके पर जमा हो गई। सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस और 108 एंबुलेंस के कार्मिकों ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें कार से बाहर निकाला और गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उप प्रधान भारत सिंह गोगुंदा में किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में आये हुए थे जो पार्टी समाप्त होने के बाद अकेले ही वापस अपने घर उदयपुर की ओर आ रहे थे। तभी चोर बावड़ी के यहां तेज रफ्तार आए टैंकर ने कार को टक्कर मार दी।
आपको बता दे की हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। । पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही हॉस्पिटल में कई कांग्रेसी नेता पहुंच गए। उप प्रधान की मौत की खबर से सायरा, गोगुन्दा सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। वहीं पुलिस ने टेंकर को जब्त कर थाने पर खड़ा करवाया है और टेंकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।