उदयपुर, 9 अगस्त। सुंदरता के लिए विश्वप्रसिद्ध झीलों के शहर के सूक्ष्म मोजड़ी के निर्माता सदाकत हुसैन ने गेहूं के दाने के आकार की सूक्ष्म मोजड़ी का निर्माण किया है। इस मोजड़ी के दुनिया की सबसे छोटी मोजड़ी होने का दावा कर रहे है। जिसकी साईज 0.1 इंच है। सदाकत इससे पहले 0.4 इंच की सूक्ष्म मोजड़ी भी बना चुके है।
पहाड़ा निवासी सदाकत हुसैन ने बताया कि जब उन्होंने 0.4 इंच की सूक्ष्म मोजड़ी बनाई थी उसी समय निर्णय लिया था कि वे इससे भी छोटी मोजड़ी बनाएंगे और वे सफल भी हो गए। करीब छह माह की मेहनत से उन्होंने 0.1 इंच की छोटी मोजड़ी बनाई है। सदाकत ने बताया कि मोजड़ी के ऊपरी तला फॉम को बनाया गया है जिस पर गोल्ड जरी की चैन लगाई गई थी। इसके अलावा मोजड़ी की शॉल व नॉक चमड़े से निर्मित है। इसके अलावा भी वे कई तरह की सूक्ष्म मोजड़ियां बना चुके है जो घरों में सजावट के काम आती है।
छह माह लगे तैयार करने में, इससे पहले 0.4 इंच की बनाई थी
0.4 इंच की मोजड़ी आज भी उन्होंने अपनी शिल्पग्राम स्थित दुकान पर लगा रखी है जो वहां आने वाले पर्यटकों के लिस आकर्षण का केन्द्र रहती है। सदाकत हुसैन इससे पहले 0.4 इंच की सूक्ष्म मोजड़ी बना चुके है जिसे बनोन में तीन माह में लगे थे। जिस पर रेशमी धागों से कढाई और ऊनी की बुनाई की गई थी।
यह मोजड़ी रॉयल सक्सेस इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्डर्स में दर्ज हुई थी जिसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया था। सूक्ष्म मोजड़ी का निर्माण कर रिकॉर्डस अपने नाम करने वाले सदाकत गत वर्ष 15 अगस्त पर जिला स्तरीय सम्मान से भी सम्मानित हो चुके है। मोजड़ी राजस्थानी संस्कृति की पहचान है व जोधपुरी मोजड़ी विश्वविख्यात है। यह राज-महाराजाओं के काल से पहनी जा रही है।