गहलोत कैबिनेट से बर्खास्त होने के बाद पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा विधासभा में चले लात घूंसे का हिसाब चुकता करने के लिए अब जनता की अदालत का सहारा लेंगे। इसके लिए वे मंगलवार को अपने हजारों कार्यकताओं के साथ विधानसभा के दौरे पर निकले।
मिडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 5 से 50 हज़ार लोगों की भीड़ गहलोत सरकार के खिलाफ खड़ी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस तरह से राजस्थान में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं और पूरे देश में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं में राजस्थान पहले नम्बर पर पहुंच चुका हैं। इसके विरोध में हम शेखावटी होते हुए विधासभा में पहुंचकर इस सरकार के काले कारनामे सबके सामने उजागर करेंगे।
नई पार्टी बनाने को लेकर पूछे गए सवाल पर राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि इस पर अभी कोई विचार नहीं किया है लेकिन अपने समर्थकों के साथ सोच विचार कर आगे बढ़ेगे। वहीं अन्य पार्टी के नेताओं के सम्पर्क में होने के सवाल पर उन्होंने गोलमाल जवाब देते हुए अपनी बात को खत्म कर दिया।