उदयपुर में मंगलवार को करीब तीन घंटे तक रूक—रूक कर बारिश का दौर जारी रहा। शहर और आसपास के क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद कई नदी नाले उफान पर आ गए। वहीं शहर से सटे बड़ी ग्राम पंचायत में बड़ी तालाब के लबालब होने के बाद ओवरफ्लो हो गया।
बडी तालाब की भराव क्षमता 32 फीट हैं और जैसे ही तालाब पर रपट चली इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। तालाब का पानी ऊपली बड़ी, हवाला कलां होते हुए फतहसागर झील में पहुंच रहा हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि 2006 के बाद गत वर्ष तालाब भरा था और इस साल फिर से बडी तालाब ओवरफ्लो हो गया है।
बड़ी ग्राम पंचायत ही इसका रखरखाव करती हैं। तालाब में एक गेट लगा हुआ है। पानी की अधिक आवक होने पर या फिर किसानों को पानी की आवश्यकता पड़ने पर गेट को खोला जाता है। अभी तीन -चार इंच की रपट चल रही है। वहीं फतहसागर झील के चार गेट खुले हुए हैं। मदार नहर से पानी की आवक होने के साथ ही अब इसका पानी सीधे आयड़ होकर उदयसागर झील में जा रहा है।
उदयसागर के गेट भी खुले हुए है। जिससे पानी वल्लभनगर बांध में पहुंच रहा है। साढ़े उन्नीस फीट भराव क्षमता वाले वल्लभनगर बांध का जलस्तर 16.11 फीट हो गया है।