उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की ईकाई ने आवासीय भूखण्ड का ऑनलाईन म्यूटेशन खोलने व सत्यापित प्रति देने की एवज 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए ऋषभदेव पटवारी को ट्रेप किया है।
एसीबी डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि ब्यूरों में एक परिवादी ने शिकायत दी कि आवासीय भूखण्ड का ऑनलाईन म्यूटेशन खोलने व सत्यापित प्रति देने की एवज में ऋषभदेव पटवारी राजेन्द्र कुमार मीणा ने 5 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर ब्यूरों ने इस शिकायत का सत्यापन करवाया गया और शिकायत का सत्यापन होने पर ट्रेप का आयोजन किया गया।
गुरूवार को आतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक डॉ सोनू शेखावत के नेतृत्व मेें टीम को ऋषभदेव भेजा गया। जहां पर परिवादी ने रिश्वत देने के बाद इंतजार कर रही ब्यूरों की टीम को ईशारा कर दिया और ब्यूरों की टीम ने दबिश देकर ऋषभदेव पटवारी राजेन्द्र कुमार मीणा पुत्र थावरचंद मीणा निवासी नालिया फलां बारा उदयपुर को 5 हजार रूपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर पटवारी के घर पर ब्यूरों की टीम ने दबिश देकर तलाशी शुरू कर दी है।