बीकॉम व बीएससी के प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट हुआ रिवाइज, छात्र नेता त्रिभुवन सिंह ने बताई बडी जीत

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में बीकॉम व बीएससी के प्रथम सेमस्टर का रिजल्ट रिवाइज कर वेबसाइड पर अपलोड कर दिया गया है। रिलल्ट रिवाइज होने के बाद छात्र नेता त्रिभुवन सिंह राठौड व युवराज सिंह राव ने इसे छात्र हितों की जीत बताया है। छात्र नेता त्रिभुवन सिंह राठौड ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से बीकॉम व बीएससी का जो परिणाम जारी किया उससे कई छात्र—छात्राओं का भविष्य संकट में आ गया। छात्र—छात्राओं के हितों को देखते विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिजल्ट रिवाइज की मांग की गई लेकिन जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने हमारी मांग को अस्वीकार कर दिया तो प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बावजूद प्रशासन के कान पर झूं नहीं रेंगने पर भूख हडताल करनी पडी।
दो दिन तक चली भूख हडताल के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुध ली और रजिस्ट्रार वीसी गर्ग ने भूख हडताल कर रहे छात्र नेता त्रिभुवन सिंह राठौड व युवराज सिंह राव को ज्यूस पिलाकर भूख हडताल को खत्म करवाई और आश्वासन दिया कि 1 जुलाई तक रिजल्ट रिवाइज करने के बाद सुविवि की वेबसाइड पर अपलोड कर दिया जाएगा। ऐसे में विश्वविद्यालय ने अपने वादे के अनुसार मंगलवार को रिवाइज रिजल्ट को वेबसाइड पर अपलोड कर दिया। छात्रनेता त्रिभुवन सिंह राठौड के अनुसार रिजल्ट रिवाइज होने से बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में करीब 300 व बीएससी में करीब 400 छात्र—छात्राओं को लाभ हुआ है। रिजल्ट रिवाइज होने से अब छात्र—छात्राए दूसरे सेमेस्टर के लिए फार्म भर सकेंगे।
कोरोना के बाद पहली बार रिजल्ट हुआ रिवाइज
छात्र नेता त्रिभुवन सिंह राठौड ने बताया कि सुविवि में पिछले कुछ सालों से रिजल्ट रिवाइज नहीं किया। इसके लिए कई छात्र नेताओं ने आंदोलन भी किए व भूख हडताल भी की लेकिन रिजल्ट रिवाइज नहीं करवा पाए। कोरोना के बाद यह पहला मौका जब सुविवि में रिजल्ट रिवाइज हुआ हो। य छात्र हितों की जीत है और आगे भी छात्र हितों के लिए निरन्तर संर्घषरत रहेंगे।