उदयपुर। यूडीए की टीम ने बुधवार को 20 करोड़ की बहुमूल्य जमीन पर अवैध रूप किए गए कब्जों को हटाकर जमीन को अपने कब्जे में लिया
यूडीए आयुक्त राहूल जैन ने बताया कि बडग़ांव में आराजी संख्या 192 जो यूडीए के नाम दर्ज है जिस पर पर लोगो ने पक्के कोटडीनुमा निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था। इन मकानो को निर्माणकर्ताओं ने इन्हें किराए पर दिया हुआ था जिससे यह साफ जाहिर होता है कि यह निर्माण केवल अतिक्रमण की दृष्टि से किए है।

इससे पहले सभी निर्माणो के संबंध में निर्माणकर्ताओं से संबंधित दस्तावेज अन्यथा पट्टे दिखाने के लिए भी कहा गया था परन्तु निर्माणकर्ताओं ने किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिखाए। इस पर आयुक्त के निर्देश पर तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में तहसील शाखा ने उपाधीक्षक कैलाश खटीक, पुलिस निरीक्षक पूरणसिंह राजपुरोहित के साथ पुलिस टीम ने कार्यवाही की। तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा की राजस्व टीम ने कार्यवाही में तकरीबन एक हैक्टेयर सरकारी जमीन जो कि बडग़ांव से बांडी नाल जाती हुई मुख्य डामर सडक़ पर है को अतिक्रमण मुक्त कराया, जिसकी बाजार मुल्य लगभग 20 करोड रूपए है।

इस जमीन पर प्राधिकरण आयुक्त के निर्देशानुसार उसी समय तकनीकी टीम भेजकर जमीन का सर्वे भी कराया गया, जिससे मौके पर प्राधिकरण की बाउण्ड्री बनाई जा सकें एवं भविष्य में किसी सरकारी कार्यालय एवं अन्य के लिए आवंटन किया जा सकें। इस कार्यवाही में भू अभिलेख निरीक्षक राजेन्द्र सेन, बाबूलाल तेली, राजेश मेहता, प्रतापसिंह राणावत, पटवारी दीपक जोशी, हितेन्द्रसिंह तवंर एवं होमगार्ड जाब्ता प्राधिकरण द्वारा उपस्थित रहें।




