उदयपुर। एनटीए द्वरा नीट (यूजी) 2023 का रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें रेडिएंट के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा।
प्रखर अग्रवाल ने 12 वीं के साथ 687/720 अंक प्राप्त कर एआईआर – 608 (जनरल) रेंक प्राप्त की। अन्य विद्यार्थियों में अब्बास अली बोहरा ने 655/720 अंक प्राप्त कर एआईआर – 3038 (जनरल) रेंक प्राप्त की। सुदिप्त बिस्वास ने 633/720 अंक प्राप्त कर एआईआर – 282 (एससी) रेंक प्राप्त की।
अक्षिता मिक्षा ने 605/720 अंक एआईआर – 10764 (जनरल) रेंक प्राप्त की। गर्त वर्ष भी मेघल मेहता ने 690/720 अंक प्राप्त कर उदयपुर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। नीट (यूजी) 2021 मे भी अदिति हिगंर ने 676/720 अंक प्राप्त कर उदयपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। रेडिएंट ने समय-समय पर नीट (यूजी) मे उत्कृष्ट परिणाम दिये है।
रेडिएंट के निदेशको में कमल पटसारिया, जम्बू जैन, नितिन सोहाने एवं शुभम गालव ने चयनित विद्यार्थियों का सम्मान कर उज्जवल भविष्य की कामना की। एमडीएस के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने कहा की इन विद्यार्थियों ने 12 वीं कक्षा एमडीएस से उत्तीर्ण की है तथा 12 वीं कक्षा के साथ ही नीट (यूजी) में अच्छी रेंक लाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।