संभाग के अग्रणी कोचिंग संस्थान ‘‘बड़ाला साइंस ऐकेडमी‘‘ ने पूरे संभाग के होनहार विद्यार्थियों को संभागीय स्तर पर शैक्षणिक मंच एवं सम्मान देने के उद्देश्य से ‘‘बुस्ट-2023‘‘ परीक्षा केे पोस्टर एवं ब्रोशर का विमोचन संस्थान के निदेशक शैलेन्द्र झा, आदित्य बड़ाला, एसके जैन, रजनीश गोस्वामी, एवं शरद जैन ने किया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यापक विश्वप्रिया वर्मा, सुनील आमेटा, जयेश रावत, लक्ष्मण सिंह चौहान, राजेश भट्ट, रोहित सोनी, कपिल रेगर, डॉ. मोहित वाधवानी एवं संतोष फौजदार उपस्थित थे।
संस्थान के प्रबंध निदेशक आदित्य बड़ाला ने बताया कि यह परीक्षा समस्त उदयपुर संभाग में दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का प्रथम चरण अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर एवं नवंबर माह के प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जायेगा। वर्तमान में कक्षा 7 से 10 एवं कक्षा 11 विज्ञान (मैथ एवं बायोलॉजी) विषय में अध्ययनरत विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
यह परीक्षा उदयपुर के साथ साथ भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, राजसंमद, चितौड़गढ एवं प्रतापगढ़ में भी आयोजित की जाएगी। इसके रजिस्ट्रेशन सिटी ऑफिस- पदम् शिवम् बिल्डिंग, 100 फीट रोड, माली कॉलोनी, उदयपुर एवं ‘‘बुस्ट-2023‘‘ परीक्षा के क्यूआरकोड से स्कैन करके करवाए जा सकते है। इस परीक्षा का द्वितीय चरण दिनांक 26 नवंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा।
बड़ाला साइंस ऐकेडमी के डॉ. मोहित वाधवानी ने बताया कि इस परीक्षा के अंतर्गत प्रत्येक कक्षा से कुल 25 विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार एवं छात्रवृत्ति ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र से नवाजा जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रथम आने वाले प्रतिभागी को ब्रांडेड टीवी, दूसरे स्थान पर ब्रांडेड मोबाइल, तीसरे स्थान पर अमेजन अलेक्सा, चतुर्थ स्थान पर ब्रांडेड बैण्ड एवं पांचवे स्थान पर ब्रंाडेड एयर-पॉड्स प्रमुख पुरस्कार है।