दुकानदार के साथ दुकान में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक दुकानदार ने दो लोगों के खिलाफ दुकान में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मोती सिंह पुत्र रूपसिंह निवासी काया चौकी ने मामला दर्ज करवाया कि 30 जुलाई को रात 9.30 बजे के बीच कांतिलाल निवासी जावरमाइंस और रामलाल पुत्र मोहन मीणा दोनो दुकान के आगे कार लेकर आए। रामलाल ने बीयर की खाली बोतल दुकान की तरफ फैंकी। उसने बीयर की बोतलें फैंकने का विरोध किया तो दोनों कार से उतरकर आए और दुकान में घुसकर मारपीट कर दी और दुकान के अन्दर सामान बिखर दिया। कांतिलाल के हाथ में ऐसी कोई नुकली वस्तु थी, जो उसकी आंख पर मार दी, जिससे उसकी आंख पर चोंट का निशान आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूल से पंखे चोरी करने में दो गिरफ्तार
उदयपुर। जिले के कानोड़ थाना पुलिस ने एक स्कूल से पंखे चोरी करने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वरलाल पुत्र उदयलाल जाट निवासी अमरपुरा जागीरने मामला दर्ज करवाया था कि 28 जुलाई की रात्रि को अज्ञात चोर ने कक्षा कक्ष का ताला तोडकर छत पंखा चोरी कर लिया। साथ ही स्टोर रूम का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया।
यह सारा सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया। रिकार्डिंग के अनुसार दोनों गांव के ही प्रकाश भील व नारायण भील है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों के घर पर दबिश देकर नारायणलाल पुत्र उदयलाल रावत निवासी राणावतों का खेड़ा कानोड़ व प्रकाश पुत्र कालू भील निवासी मादड़ो डुंगला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
रोड़वेज बस में तोड़फोड़ करने में दो गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने रोड़वेज बस में तोडफोड़ करने में दो आरोपियोंं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार उदयपुर से डुंगरपुर जा रही एक रोड़वेज को मोथली पुल पर रोककर दो युवकों ने शराब के नशे मेें बस में तोड़फोड़ कर दी, जिस पर मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में चुन्नीलाल पुत्र नानजी मीणा निवासी मोतली फलां कालकी और मनोज पुत्र लालूराम मीणा निवासी मोतली फलां आमली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों ही शराब पीने के आदी है और शराब के नशे में बस को रूकवाया था और तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
मां के साथ उपचार करवाने आया मानसिक रोगी ने जहर खाया
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में मां के साथ अपना उपचार करवाने आया मानसिक रोगी नमकीन लेने के बहाने चिकित्सालय से निकल गया और विषाक्त सेवन कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश (32) पुत्र रमेशचन्द्र राव निवासी सनवाड़ फतहनगर जो मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। यह अपनी मां दुर्गा देवी के साथ एकलिंगपुरा स्थित एक निजी चिकित्सालय में अपना उपचार करवाने के लिए आया था। जहां पर भर्ती करवा दिया गया था और यहां पर उपचार के दौरान वह नमकीन लेने के बहाने बाहर निकल गया था। इसके बाद वापस नहीं आया। परिजन इसे तलाश रहे थे। इसी दौरान शाम को इस युवक को लोगों ने गुप्तेश्वरजी मार्ग पर हनुमान जी मंदिर के पास में पड़ा देखा तो 108 की सहायता से एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को बताया, जिस पर मृतक की अध्यापिका बहन रेखा कुँवर आई और एएसआई चतरसिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सड़क पार करते वृद्ध को बाईक ने टक्कर मारी, मौत
उदयपुर। जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में सड़क पार करते एक वृद्ध को बाईक ने टक्कर मार दी, जिससे वृद्ध ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार काना (60) पुत्र वेगा मीणा निवासी कोठार झल्लारा को 31 जुलाई को भबराना में सड़क पार करने के दौरान एक बाईक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे काना गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से एमबी चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। उदयपुर में उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
घर में पैर फिसलने से घायल युवक ने दम तोड़ा
उदयपुर। चित्तौड़ जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में घर पर पैर फिसलने से घायल एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार शंभूलाल (48) पुत्र भँवरलाल खटीक निवासी चेची बेगूं चित्तौड़ जो 17 जुलाई को अपने घर पर पैर फिसलने से घायल हो गया था, जिसे परिजन स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए थे, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। जिसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुुपुर्द कर दिया।
16 वर्षीय किशोरी का शव पेड़ से लटका मिली, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी का शव मंदिर के पास एक पेड़ से लटका मिला। किशोरी के पांव जमीन पर टच हो रहे है, जिसे देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस के अनुसार एकलिंगपुरा में धोवरा बावजी मंदिर के पास में एक पेड़ से एक किशोरी का शव लटका मिला, जिसे देखकर लोगों ने पुलिस को बताया, जिस पर थाने से जाब्ता गया और शव को मंदिर से उठाकर मोर्चरी में रखवाया। लोगों ने इसकी पहचान राणजी की बावड़ी निवासी किरण गमेती (16) के रूप में की। मौके पर आए मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। परिजनों का कहना है कि मृतका के पांव जमीन पर टच हो रहे थे, जिसे देखकर परिजनों का कहना है कि किशोरी की हत्या कर शव को लटकाया गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
चाय बनाने के दौरान झुलसी वृद्धा ने दम तोड़ा
उदयपुर। पाली जिले के नाणा थाना क्षेत्र में चूल्हे पर चाय बनाने के दौरान कपड़ों के आग पकड़ने से एक वृद्धा की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बसंत कुँवर (70) पत्नी विक्रम सिंह निवासी बेड़ा नाणा पाली जो 26 जुलाई को अपने घर पर चूल्हे पर चाय बना रही थी। इसी दौरान उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिसे परिजनों ने एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान इस वृद्धा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।