खराड़ी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, सुधांश उपायुक्त निगम
उदयपुर। राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर 108 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए है।
राज्य सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार डॉ. बंशीधर कुमावत को माहाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार, महावीर खराड़ी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर, छोगाराम देवासी को अतिरिक्त आयुक्त (योजना एवं नीति) आबकारी विभाग उदयपुर, गोविन्द सिंह कार्यकारी निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड़ उदयपुर, सुधांशु सिंह उपायुक्त नगर निगम उदयपुर, सुरेश कुमार खटीक को वरिष्ठ प्रबंधक आरएसएमएमएल उदयपुर, मनसुखराम डामोर को भूमि अवाप्ति अधिकारी नगर विकास न्याय उदयपुर, हकम कंवर को उपखण्ड अधिकारी वल्लभनगर लगाया है।
मजदूरी कर लौट रहे भाईयों से 30 हजार रूपए लूटने वाला गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की टीड़ी थाना पुलिस ने केलवा से मजदूरी कर लौट रहे दो भाईयों के साथ दो बदमाशों ने चाकू से डरा-धमकाकर मारपीट कर 30 हजार रूपए लूटने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी फैलीराम ने बताया कि 17 जुलाई को राहुल पुत्र रणछोड मीणा निवासी नाल फला सेरा टीडी ने मामला दर्ज करवाया कि वह केलवा मार्बल माईन्स मे मजदुरी का काम करता है तथा उसका छोटा भाई राकेश उसके साथ ही मजदूरी का करता है। 16 जुलाई को शाम करीब 4 बजे बस द्वारा घर आ रहे थे। उसने घरेलू काम के लिये मजदूरी कर 30 हजार रूपए साथ लेकर आ रहे थे। शाम करीब 8 बजे बोरीकुआ बस स्टेण्ड पर उतर कर पैदल-पैदल अपने गाँव सेरा जा रहे थे कि रास्ते मे सोनियाकुडी में पीछे से एक बाईक पर सवार होकर युवक आए और इन युवकों ने इन दोनों भाईयों के पास बाईक रोककर माचिस मांगी।
उसने माचिस दी ही थी कि इन दोनो ने चाकू निकाल कर दोनों भाईयों की गर्दन पर रख दिया एवं जान से मारने की धमकी देकर पैसा मांगा। इन दोनों भाईयों ने विरोध किया तो दोनों भाईयों ने मारपीट की और उसकी पेंट से 30 हजार रुपये निकाल लिए और भाग गए। मारपीट से एवं चाकू से एक भाई के कुल्हे पर, दाहिने हाथ की छोटी अंगुली तथा शरीर पर जगह-जगह चोटे आई। पीड़ित ने बताया कि दोनो लडको ने मुह पर मास्क लगा रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए बंटी पुत्र मनोहरलाल मीणा निवासी सेरा फलां काडा टीडी को गिरफ्तार किया, जिससे दूसरे साथी के बारे में पूछताछ की जा रही है।
दिन-दहाड़े घर का ताला तोड़कर जेवरात चोरी करने में एक गिरफ्तार
उदयपुर। जिले के फतहनगर थाना पुलिस ने दिन-दहाड़े एक सूने घर का ताला तोड़कर जेवरात चोरी करने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार छगनलाल पुत्र मोती जाट निवासी गोरधनपुरा फतहनगर ने मामला दर्ज करवाया कि 20 जुलाई को दिन में 9-10 बजे वह अपनी पत्नी के साथ नोहरे पर काम से गए थे। जहां से वापस आकर घर पर आकर देखा तो ताला टूटा था। घर के किवाड खुले पड़े थे। अन्दर कमरे के व उसमें रखी लोहे की अलमारी के लॉक खुले पड़े थे। पत्नी के साथ अलमारी को चैक किया तो अंदर से अलमारी रखे जेवरात सोने की नथ एक तोला, गले का मगलसुत्र, सोने का एक तोले का कान की टुडियां, एक जोडी सोने की आधा तोला, चांदी के पायजब जोडी आधा किलो गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसय प्रकरण में मुकेश पुत्र शिवलाल सोनी निवासी कोटडी हाल निवासी मंगलवाड चौराया चितौडगढ को गिरफ्तार किया है।
मां-बाप के कमरे को बाहर से बंद कर युवक ने लगाई फांसी
उदयपुर। शहर की प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने मां-बाप के कमरे को बाहर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी पीहर गई थी।
पुलिस के अनुसार कृष्णपाल सिंह (32) पुत्र माधव सिंह निवासी खेमपुरा हाल बेड़वास की पत्नी पीहर गई थी। यह अपने घर पर माता-पिता के साथ मेें रहता था। बुधवार रात्रि को इस युवक के माता-पिता अपने कमरे में थे और यह अपने कमरे में था। इस युवक ने माता-पिता के कमरे को बाहर से बंद कर दिया और फांसी लगा ली। युवक ने फांसी का फंदा गले में डालकर जैसे ही स्टूल को धक्का दिया तो स्टूल गिरने से हुई आवाज पर इसके पिता ने कमरे से बाहर निकलने का प्रयास किया तो कमरा बाहर से बंद था।
इस पर पिता ने पड़ोसी को कहा तो पड़ोसी ने आकर कमरा खोला। युवक का कमरा खुला ही था और यह फंदे पर लटक रहा था। इस पर तत्काल उसे उतारकर एमबी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल नारायण लाल ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
रेस्टोरेंट पर काम करने वाले युवक की अकाल मौत
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट पर काम करने वाले एक युवक की अकाल मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रमेश (44) पुत्र रकमा भील निवासी बस्सी मकवाना बांसवाड़ा हाल भीलूराणा कॉलोनी में रहता था और रानी रोड़ पर स्थित झूमर रेस्टोरेंट में काम करता था। बुधवार को अमावस्या का अवकाश होने पर इस युवक ने अपने कमरे पर कपड़े धोए और छत पर सुखाने गया। इसके बाद वह नहाया और कमरे में जाकर सो गया।
आम तौर पर यह कमरा बंद कर सोता है पर कमरा खुला देखकर मकान मालिक कमरे में गया और इसे आवाज लगाई तो यह नहीं उठा। इस पर उसने पुलिस को बताया। पुलिस मौके पर गई और इस युवक को एमबी चिकित्सालय लेकर गई, जहां पर इस युवक को मृत घोषित कर दिया। इस पर एएसआई नरेन्द्र सिंह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
20 साल से शहर में रहकर मजदूरी कर रहे अधेड़ की मौत
उदयपुर। शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में पत्नी की मौत के बाद 20 साल से उदयपुर शहर में रहकर मजदूरी कर रह रहे एक अधेड़ की अकाल मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार लालाराम (50) पुत्र सोवनाराम गमेती निवासी पीपरमाल बेकरिया जिसकी पत्नी की मौत के बाद यह उदयपुर आ गया था और करीब 20 साल से उदयपुर में ही रहता था। यह फतहपुरा, बेदला और बड़गांव में रहकर मजदूरी करता था और शाम को जो भी कमाई करता उससे शराब पीकर और खाना खाकर दुकानों के बाहर व घरों के बाहर ही सो जाता था। 11 अगस्त की रात्रि को ज्यादा शराब पीने के कारण यह सोता ही रह गया। किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने इसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाकर इसके परिजनों की तलाश की।
पुलिस ने मजदूरों और निर्माणाधीन साईट पर जाकर फोटो बताएं तो किसी ने बताया कि यह बेकरिया की तरफ का है। इस पर पुलिस ने बेकरिया से उदयपुर आकर मजदूरी करने वालों से पूछा तो किसी ने इसके बड़े भाई सोमाराम के बारे में बताया। जिस पर पुलिस ने सोमाराम से सम्पर्क किया और उसके आने पर एएसआई रोशनसिंह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जुआं खेलते 6 पकड़े, 15 हजार 300 रूपए बरामद
उदयपुर। शहर की सविना थाना पुलिस ने सविना में रेल्वे लाईन के पास में जुआं खेलते हुए 6 युवकों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 15 हजार 300 रूपए बरामद किया है।
थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ लोग सविना रेल्वे लाईन के पास में झाडियों में जुआं खेल रहे है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल अखिलेश्वर कुमार, कांस्टेबल जितेन्द्र दीक्षित, राजकुमार, छगनलाल की टीम ने रेल्वे लाईन सविना के पास पहुंचे, जहां पर 6 व्यक्ति गोला बनाकर झुंड में झाड़ियो में बैठकर जआं खेलते हुए नजर आए। जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ा।
आरोपियों ने अपने नाम अरविन्द सिंह पुत्र लाखाराम सेगंर निवासी उझावल सरकारी स्कृल के पास थाना मोह गोहड भींड मध्यप्रदेश हाल भुपालपुरा जैन मन्दिर के पास, राहुल पुत्र सुरज सिंह सिसोदिया निवासी महावीर पत्थर ताल सिरसाई का पुरा भींड मध्यप्रदेश हाल बैंक वाली गली सवीना, पंकज कमार पुत्र हरविलास जाटव निवासी मडवारी रोन भींड मध्यप्रदेश हाल रावजी का हाटा, सतीश कुमार पुत्र हरिजन सिंह जाटव निवासी निवसाई मडवारी रोंन भींड मध्यप्रदेश हाल नीमच माता मदिंर के पास देवाली, संजू कुमार पुत्र अशोक कुमार जाटव निवासी महावीर पत्रटाल निबसाई भीड मध्यप्रदेश हाल बैक वाली गली सविना, रामवीर पुत्र लाखाराम सेंगर निवासी उझावल सरकारी स्कूल के पास थाना मोह गोहड भींड मध्यप्रदेश हाल ओम डांगी पार्षद के मकान के पास सविना होना बताया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर थाने पर लाकर तलाशी ली तो आरोपियों के पास से 15 हजार 300 रूपए नकद बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाईकचोरी करने वाला गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने एक बाईक चोर को गिरफ्तार कर उससे बाईक बरामद की है।
थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 4 अगस्तको सुखाडिया सर्कल के पास खाने के स्टोल के वहां से अज्ञात चोर बाईक चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल नंदलाल, कांस्टेबल रघुनारथसिंह, राजेन्द्र सिंह की टीम से विकाश पुत्र दयाराम जाट निवासी इन्द्रा कॉलोनी नई मस्जिद के पास बिछवाल बीकानेर को गिरफ्तार कर उसके पास से बाईक बरामद कती।