Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

क्राइम बुलेटिन: फ्लैट को खरीदने के बहाने उस पर कब्जा करने और सामान खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज

फ्लैट को खरीदने के बहाने उस पर कब्जा करने और सामान खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक परिवार के खिलाफ उससे फ्लैट खरीदने का बहाना कर व फ्लैट में रंग-रोगन करने के बहाने फ्लैट की चाबी लेकर उस पर कब्जा करने और फ्लैट में रखा सामान खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज करवाया है।

Banner

पुलिस के अनुसार हर्ष पुत्र नरेश बुला निवासी शिवम रेजिडेंसी दुर्गा नर्सरी रोड ने मामला दर्ज करवाया कि उसके काका ससुर राहल पुत्र ओम प्रकाश वर्मा निवासी विनोभा कुंज सेक्टर 9 रोहिणी दिल्ली का एक फ्लैट गणेशम अपार्टमेंट मोती मगरी स्कीम में है। उसका सौदा राहुल वर्मा ने प्रार्थी की माता सरोज बुला पत्नी नरेश बुला से 22 जून 2016 को विक्रय किया था। सुनील सुहालका निवासी फ्लेट गणेशम अपार्टमेन्ट मोती मगरी स्कीम व बालकृष्ण सुहालका ने फरवरी 2023 प्रार्थीं नरेश बुला को अपने रामदास कॉलोनी उदयपुर में स्थित ऑफिस में बुलवाया और सुनील सुहालका ने उससे कहा कि फ्लेट संख्या 301 गणेशम अपार्टमेन्ट मोती मगरी स्कीम उसे खरीदना है तथा सुनील सुहालका व बालकृष्ण सुहालका ने फ्लेट के दस्तावेज देख कर इस फ्लैट का सौदा 1.50 करोड़ रूपए में सौदा तय किया।

इस पर उसने प्रार्थी नरेश ने बताया कि यह फ्लेट लोनेबल प्रॉपर्टी नहीं है और इसका मालिक उसके काका ससुर राहल वर्मा का होना बताया और कहा कि राहुल वर्मा इस दौरान दिल्ली में है। सुनील सुहालका के कहने पर प्रार्थी नरेश ने फ्लेट के विक्रय को लेकर राहुल वर्मा से फोन पर बात की तो राहुल वर्मा ने 1.50 करोड़ रूपए में बेचना तय किया। जिस पर बालकुष्ण सुहालका ने उसी समय 11 हजार रूपया दिया और रसीद ले ली। साथ ही कहा कि आगामी छ: माह में वह शेष राशी देकर रजिस्ट्री करवा देगा। इसी बीच सुनील सुहालका एवं बालकृष्ण सुहालका नियमित रूप से प्रार्थी नरेश बुला से बात करते रहे तथा जल्दी ही पैसो की व्यवस्था कर रजिस्ट्री करवाने का आश्वासन देते रहे। 4 अप्रैल 2023 को अपने पुत्र ध्रुपद सुहालका के खाते से 11 लाख रूपए फ्लैट के एवज में उसके काका ससुर राहुल वर्मा के खाते में ट्रांसफर किए। इस दौरान नरेश बुला ने बालकृष्ण सुहालका को जल्द ही पैसों की व्यवस्था करवाने के लिए कहा, क्योंकि उसके काका ससुर राहुल वर्मा को पैसों की आवश्यकता है।

जिस पर सुनील सुहालका ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही 1.39 करोड़ रूपए की व्यवस्था कर देगा। आरोपियों ने उसे विश्वास में लेकर कहा कि वह सुनील सुहालका को फ्लेट की चाबी दे दे, जिससे सुनील सुहालका फ्लेट में रंग-रोगन करवा लेगा, क्योंकि सुनील सुहालका को इस प्लेट में शिफ्ट होना है। जिस पर प्रार्थी नरेश बुला फ्लैट की चाबी दे दी। 7 मई 2023 को बालकृष्ण सुहालका, सुनील सुहालका, इसका पुत्र ध्रुपद सुहालका एवं सुनील सुहालका की पत्नी देर रात होकर फ्लेट पर आए और राहुल वर्मा के मोती मगरी स्थित फ्लैट पर कब्जा कर लिया। सोसायटी के चौकीदार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों ने चौकीदार को डराया और बालकृष्ण सुहालका ने चौकीदार को जान से मारने की धमकी दी।

चौकीदार ने प्रार्थी नरेश बुला को फोन कर सारी घटना बताई जिस पर वह अपने भाई चिनमय के साथ मोती मगरी स्थित फ्लेट पर गया तो ये सभी लोग फ्लेट में बैठकर शराब पी रहे थे। ये लोग उन्हें देखते ही गाली-गलौच करने लगे। चिन्मय ने कार्यवाही करने की चेतावनी दी तो सुनील सुहालका की पत्नी ने अपने कुत्ते को चिन्मय पर छोड दिया। इस फ्लैट के हर कमरे में टीवी, एसी, वाशिंग मशीन, फ्रिज व फर्नीचर आदि लगे हुए थे, जिनको भी सुनील सुहालका खुर्द बुर्द कर दिया है। सोसायटी के चौकीदार ने बताया है कि सुनील सुहालका उसके फ्लेट में लगा हुआ टीवी देर रात अपनी कार में डालकर अन्यत्र ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नाबालिग को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज
उदयपुर। जिले के मावली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ उसकी नाबालिग पुत्री को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार किशनलाल पुत्र सोहनलाल भील निवासी नया खेत थामला मावली ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी नावालिग पुत्री राम कुमारी (16) को 15 अगस्त की रात्री को कालूलाल पुत्र सोहनलाल भील निवासी नूरडा मावली घर से भगाकर ले गया। अगले दिन पुत्री को गायब देखकर परिजनों ने उसकी तलाश की तो पता चला कि आरोपी कालूलाल भील अपने साथी तेजराम भील निवासी नूरड़ा के साथ आया और भगाकर ले गया। इस पर वह कालूलाल के घर पर गया तो उसने पुत्री भेजने से इंकार कर दिया। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कार बेचने के बहाने युवक से 1.10 लाख नकद और दस्तावेज लेकर भागने वाला पकड़ा
उदयपुर। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने ओएलएक्स पर कार बेचने का एड देकर उससे 1.10 लाख रूपए नकद और दस्तावेजों से भरा बैग ले जाने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार दीपक पुत्र राधेश्याम गालव निवासी इन्द्रा कॉलोनी विज्ञान नगर कोटा ने मामला दर्ज करवाया कि वह ओएलएक्स पर गाड़ी देख कर गाडी लेने आया था। गाडी मालिक ने उससे 1 लाख 10 हजार रुपये लेकर उसे गाड़ी से उतार कर भाग गया। पीड़ित का बैग उसी मेें रखा हुआ था, जिसमें उसके दस्तावेज थे। पीड़ित ने बताया कि कार के पीछे छात्रसंघ अध्यक्ष लिखा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए पियुष पुत्र कमलेश जैन निवासी सदर बाजार लसडावन निम्बाहेड़ा चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है।

ट्रेक्टर की टक्कर से ऑटो में सवार एक युवक की मौत
उदयपुर। जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में एक ट्रेक्टर की टक्कर से ऑटो में सवार एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मोईन खां (27) पुत्र शफी मोहम्मद निवासी दूधर सलूम्बर जो ऑटो में बैठकर कुराबड़ से गांव जा रहा था। रास्ते में बम्बोरा के समीप सामने से तेजगति में आए एक ट्रेक्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे यह युवक घायल हो गया था, जिसे एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल सज्जनसिंह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

उदियापोल पर एक कुएं में मिला युवक का लावारिस अंतिम संस्कार
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में उदियापोल पर स्थित एक पुराने कुएं में मिले शव का लावारिस अंतिम संस्कार करवाया गया।
पुलिस के अनुसार उदियापोल 60 फीट रोड़ पर रेल्वे पटरियों के नीचे झाड़ियों के बीच में एक पुराना कुआं है। 14 अगस्त को इस कुएं से बदबू आने पर युवकों ने पुलिस को बताया, जिस पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार मृतक का शव 3 से 4 दिन पुराना था। मृतक की पहचान नहीं होने पर शुक्रवार को एएसआई तेज सिंह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव का बैकुण्ठ धाम सेवा संस्थान के माध्यम से अंतिम संस्कार करवाया गया।

करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष पर फायरिंग करने का सहयोगी गिरफ्तार

उदयपुर। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह सलाड़िया पर फायरिंग करने वाले उदयपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह के सहयोगी सुनील सोनी को भूपालपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सुनील सोनी मुख्य आरोपी दिग्विजय सिंह की अम्बेरी स्थित होटल का कार्मचारी है।

पुलिस के अनुसार 13 अगस्त को श्री राजपूत करणी सेना का बीएन यूनिवर्सिटी के कुंभा सभागार में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के बाद सभी पदाधिकारी और सदस्य चाय-नाश्ता के लिए बाहर आए। तभी दिग्विजय सिंह ने करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह सलाड़िया पर फायरिंग कर दी। गोली भंवर सिंह की पीठ में लगी। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आरोपी वहां से भागने लगा तो वहां मौजूद भीड़ ने उसे पकड़ लिया और धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में जांच करते हुए भुपालपुरा थानाधिकारी भरत योगी ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि इस फायरिंग मेें उसका सहयोग सुनील सोनी ने किया।

दोनों ने इसकी प्लानिंग पहले ही कर ली थी। दोनों एक बाइक पर सवार होकर कार्यक्रम में पहुंचे थे। दोनों के बीच ये तय हुआ था कि दिग्विजय फायरिंग करके वहां से तुरंंत भागेगा और सुनिल सोनी यूनिवर्सिटी गेट पर बाइक को स्टार्ट रखेगा। ताकि घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ही तुरंत भागने में सफल हो सके। हालांकि दिग्विजय सिंह द्वारा फायरिंग के बाद वहांं मौजूद भीड़ ने उसको पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान दूसरा आरोपी सुनिल मौके से फरार हो गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

जिलाध्यक्ष पद से पद से हटाने पर की थी फायरिंग
अप्रैल 2023 में करणी सेना के उदयपुर जिला अध्यक्ष पद से हटाने पर दिग्विजय सिह नाराज था। उसके खिलाफ मारपीट और शराब परिवहन जैसे 7 मामले दर्ज हैं। ऐसे में करणी सेना उच्च पदाधिकारियों ने उसे असामाजिक गतिविधियों में लिप्तता के कारण जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया था।

टैंकर से कैमिकल निकालते पकड़े, सैंकडों लीटर कैमिकल जब्त
उदयपुर। जिले की खैरोदा, वल्लभनगर और स्पेशल टीम ने हाईवे पर टैंकरों से अवैध रूप से कैमिकल निकालते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से व एक गोदाम से भारी मात्रा में कैमिकल बरामद किया है।
एसपी भुवनभूषण यादव के निर्देश पर डीएसटी प्रभारी दर्शन सिंह हैड कांस्टेबल सुखदेव, विक्रम सिंह, कांस्टेबल उपेंद्र, रामनिवास, सीताराम और वल्लभनगर और खैरोदा पुलिस ने की टीम ने ट्रकों से अवैध रूप से कैमिकल निकालने की सूचना पर होटल देवकी नंदन पर टैंकर से कैमिकल चोरी करते हुए पकड़ा, जिस पर दो व्यक्तियों को डिटेन किया। मौके पर छोटी कैनो में करीब 100 लीटर अवैध कैमिकल मिला तथा 23000 लीटर क्षमता का एक टैंकर बरामद किया गया। यहंा से चोरी के उपकरण नोजल सहित पाइप को जब्त किया और होटल संचालक कालूलाल के वलभनगर थाने के खोखरवास स्थित गोदाम पर तलाशी ली तो 11 ड्रम अवैध कैमिकल के मिले। पुलिस ने मौके से जगदीश पुत्र पृथ्वीराज अहीर को डिटेन कर खैरोदा और वलभनगर पुलिस के सुपुर्द किया। जहां पर कार्यवाही की जा रही है।

ट्वीटर पर ब्ल्यू टीक दिलवाने के नाम पर हो रही ठगी – उदयपुर पुलिस
उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने ट्वीटर पर चेतावनी जारी की है, जिसें उदयपुर पुलिस ने सजग किया कि कुछ लोग ट्वीटर पर ब्ल्यू टीक दिलवाने के बहाने पैसे ऐंठ रहे है। ये लोग सम्पर्क कर ट्वीटर पर कम किमत में ब्ल्यू टीक दिलवाने का झांसा देकर पैसा ऐंठ रहा है। ऐसे लोगों से उदयपुर पुलिस ने सावधान रहने की अपील की है। द मेवाड़ पोस्ट भी पाठकों से अपील करता है कि वे भी सतर्क रहे और ठगों के इस झांसे में ना आए।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.