राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के नाम से ट्विटर पर फर्जी अकाउंट बना कर किसी ने RBSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने की सूचना वायरल कर दी। मैसेज वायरल होने के बाद 10वीं के स्टूडेंट्स वेबसाइट पर रिजल्ट चैक करने लगे लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
बता दे कि शिक्षा मंत्री के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 3 लाख 26000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि जिस फेक अकाउंट से 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने की सूचना दी गई हैं, उस ट्विटर अकाउंट पर केवल 469 फलोअर्स हैं।
वहीं जब इस बात की सूचना शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को मिली तो उन्होंने कहा कि मेरे फर्जी ट्विटर अकाउंट से 10वीं क्लास के रिजल्ट को लेकर झूठ और गलत मैसेज वायरल किया गया है। इसको लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मैं आम स्टूडेंट और उनके परिजनों से अपील करूंगा कि वह मेरे नाम से बने किसी भी फर्जी अकाउंट के मैसेज पर विश्वास नहीं करें।