उदयपुर। मांडवा पुलिस पर हमला करने वाली हिस्ट्रीशीटर रणिया की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक और सफलता हाथ लगी हैं। कोटडा और गोगुंदा की संयुक्त कार्यवाही में रणिया का बेटा जालम उर्फ झाला पुलिस के हत्थे चढा हैं। पुलिस ने इस मामले में दो बाल अपचारियों को भी डिटेन किया हैं।
कोटडा डिप्टी राजेश कसाना ने बताया कि मांडवा पुलिस पर हमला करने के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर के दोनों बेटे झाला और खातरू में से झाला पुलिस गिरफ्त में आ गया। उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमला के बाद कोटडा में झाला ने एक व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस लगातार दोनों की तलाश कर रही थी वहीं कई जगहों पर छापेमारी भी की गई। गिरफ्तारी के बाद जालम उर्फ झाला ने पुलिस ने गहनता से पूछताछ की हैं ताकि यह पता चल सके कि उसका भाई खातरू कहां छिपा हुआ हैं।
पुलिस हमले के एक दर्जन से ज्यादा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से हैं बाहर
मांडवा थाना पुलिस पर हमला किए एक महीने से ज्यादा का समय बीत गया हैं। इसके बावजूद हिस्ट्रीशीटर रणिया का एक बेटा खातरू सहित एक दर्जन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने अभी तक इनको पकडने के लिए कई सर्च आपरेशन चलाए हैं इसके अलावा कोटडा से गुजरात के बीच जंगलो में पुलिस ने छापेमारी की हैं लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।
अब तक 11 आरोपियों की हो चुकी हैं गिरफ्तारी
मांडवा पुलिस पर हमले के बाद फरार चल रहे आरोपियों में से 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं लेकिन अभी तक हिस्ट्रीशीटर रणिया का पुत्र खातरू पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ हैं। खातरू भी व्यापारी के साथ लूटपाट करने में शामिल था। पुलिस की माने तो जल्द ही बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।