उदयपुर। अयोध्या में बना रहे राम मंदिर के पीछे भाजपा नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट का वह आदेश है जिस आदेश के बाद एक साथ राम मंदिर और मस्जिद बन रही है। यह कहना है राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का।
उदयपुर में प्रचार प्रसार के दौरान राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि भाजपा कतई नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने, केवल भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बनाना चाहती थी लेकिन अब राम मंदिर बनने के बाद यह मुद्दा पूरी तरह से खत्म हो गया है। प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा कि बीजेपी चाहती थी कि हर चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे पर लोगों से वोट मांगे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने का जो आदेश दिया उसके बाद अब मंदिर बनने जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर मंदिर के पास मस्जिद भी बन रही है।
प्रमोद तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर वह राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रसार कर रहे हैं तो वह किसका समर्थन करेंगे आपको बता दे की उदयपुर के परशुराम चौराहे पर मुख्यमंत्री की सभा के दौरान प्रमोद तिवारी ने गहलोत की जमकर तारीफ की थी उन्होंने कहा था कि पिछले 5 सालों में जिस तरह कांग्रेस सरकार ने राज किया और अधिक से अधिक योजनाएं लागू कर लोगों को लाभ पहुंचाया उसकी वजह से अब एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।