कई दिनों से चर्चा का विषय बन रही लाल डायरी के आखिर पन्नों का पर्दाफाश हो ही गया हैं। मंत्री पद से बर्खास्त राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के 3 पन्नों के पर्चो को सबके सामने वायरल कर दिया हैं।
गुढ़ा ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लाल डायरी में मौजूद राज़ का खुलासा करते हुए कहा कि मैं सरकार को नहीं सरकार मुझे ब्लैकमेल कर रही है। डायरी में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लेनदेन की बातें कोडवर्ड में हैं और वैभव गहलोत सहित मुख्यमंत्री के सचिव को लेकर भी बातें लिखी गई हैं।