उदयपुर। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर 13 और 14 सितम्बर को पूरे प्रदेश में हडताल करने का ऐलान किया हैं। इस हडताल के चलते पूरे प्रदेश में एक साथ पेट्रोल और डीजल की खरीद-बिक्री पूर्ण रूप से बंद रहेगी। वहीं मांग पूरी नहीं करने पर एसोसिएशन ने 15 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी हैं।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष का डॉ. राजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान में पेट्रोल 13 रुपये और डीजल 10 रुपये अन्य राज्यों के मुकाबले महंगा है पडौसी राज्य हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और गुजरात की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट बहुत अधिक है।
ऐसे में राजस्थान के लोग पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल और डीजल खरीद रहे हैं, जिससे राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की बिक्री कम हो गई है। बार-बार राज्य सरकार से वैट कम करने का अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
भारत में सबसे महंगा फ्यूल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98.07 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। यहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपए प्रति लीटर है।
उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 13 और 14 सितंबर को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक 7 हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इसके बाद भी अगर सरकार ने वेट कम नहीं किया। पेट्रोल पंप संचालक 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
One Response
Sahi baat hai main aapka bhai Mahendra sath mein hun nivasi Mohi ka Rahane wala Rajsamand jila main aapki baat se sahmat hun