प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद शुक्रवार को राजस्थान को 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा ने शपथ ली। जन्मदिन के मौके पर भजनलाल शर्मा को राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहे। वहीं उप मुख्यमंत्री पद के लिए दिया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जय श्री राम के नारे गूंजने लगे।
समारोह स्थल पर तीन मंच किए गए तैयार
शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन मंच तैयार किए गए। इसमें पहले मंच पर प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल और शपथ लेने वाले तीनों नेता मौजूद रहे। दूसरे मंच पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री मंच पर दिखाई दिए। खास बात यह थी कि इसी मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत भी मंच साझा करते दिखाई दिए। वहीं तीसरे मंच पर देशभर से आए साधु-संत दिखाई दिए।