तालाब फूटने से फंसी स्कूली वैन, 3 बच्चे सहित कुल 6 थे सवार, जेसीबी से निकाला बाहर, बरसाती नाले में बही महिला

राजसमंद। जिले के कुंभलगढ़ के निकट ओडा गांव में एक तालाब फूट जाने से पानी के तेज बहाव में एक स्कूल की वैन फंस गई। जिसमें 3 बच्चे, एक ड्राइवर और 2 अन्य लोग पानी के बहाव में फंस गए। जिन्हें करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। पानी के बहाव में फंस की सूचना आसपास के लोगों ने प्रशासन को दी। इस दौरान कुछ बच्चों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
वहीं सूचना के बाद प्रशासन ने पानी में फंसे बच्चों को निकालने के लिए जिला प्रशासन की सिविल डिफेंस टीम को भी मौके पर बुलाया। ग्रामीणों ने बताया कि वैन जब यहां फंसी थी तब बहाव कम था, लेकिन कुछ मिनटों में ही वैन का अधिकतर हिस्सा पानी में डूब गया। बनोकडा में एनीकेट पर पानी की चादर तेज हो गई है। केलवाड़ा के लाखेला तालाब को भरने वाले फुटिया एनीकट से पानी की आवक जारी है। कुंभलगढ़ की ऐतिहासिक हमीरपाल झील ओवरफ्लो हो गई है।
तेज हवाओं के कारण कुंभलगढ़ दुर्ग मार्ग पर पहाड़ से चट्टानें गिर गई हैं। तेज बारिश के कारण कुंभलगढ़-सायरा मार्ग बंद हो गया है। क्षेत्र के वेरो का मठ से परशुराम महादेव जाने वाले रास्ते पर बने पुल से एक महिला बरसाती नाले में बह गई। नाला वेरो का मठ कुंड की तरफ जाता है। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे।