उदयपुर। 2 करोड़ की घूस मांगने के आरोप में एसओजी से निलंबित हुई एएसपी दिव्या मित्तल के ठिकानों पर शुक्रवार को एसीबी ने छापेमारी की हैं। एसीबी ने उदयपुर, जयपुर झुझुंनू,अजमेर सहित कई जगहों पर छापेमारी की हैं। यह कार्रवाई एसीबी डीजी हेमंत प्रियदर्शी और आईजी सवाई सिंह गोदरा के निर्देश पर की गई हैं।
यह छापेमारी न सिर्फ दिव्या मित्तल के ठिकानों पर की गई बल्कि 2 करोड़ की घूस मांगने वाले दलाल सुमित के ठिकानों पर भी गई हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई रात तक जारी रहेगी। मिडिया रिपोर्टस के अनुसार उदयपुर में यह कार्रवाई दिव्या मित्तल के रिसोर्ट नेचर हिल्स पर की जा रही हैं। झूंझनूं में उनका घर बंद मिला है जिसे एसीबी ने सीज कर दिया गया हैं।
बता दे कि 2 करोड़ के घूसखोरी मामले में निलंबित एसओजी ASP दिव्या मित्तल को गुरुवार को तीसरी बार जमानत मिली थी। जोधपुर हाईकोर्ट की मुख्य पीठ ने दिव्या मित्तल की गिरफ्तारी पर रोक के आदेश जारी किए थे। हाईकोर्ट जस्टिस नुपूर भाटी की अवकाश कालीन एकल पीठ में याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक के आदेश जारी किए थे ।