Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

राहुल गांधी की चुनावी सभा – आदिवासियों-दलितों का दर्द दूर करने है तो जाति जनगणना जरूरी

उदयपुर। राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश के आदिवासियों के साथ दलितों और सभी वर्गो के गरीब लोगों का विकास करना है तो उसके लिए सबसे पहले जरूरी है वह है जातिय जनगणना, बिना जातिय जनगणना के यह पता नहीं चल पाएगा कि किस वर्ग की संख्या कितनी है और उस वर्ग का विकास नहीं हो पाएगा। यह बात कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मेवाड की सबसे हॉट सीट वल्लभनगर विधानसीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत के समर्थन में कही। उन्होंने यहां पर साफ किया कि भाजपा आदिवासियों को उनका हक नहीं देना चाहती इसलिए भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहकर संबोधित करती हैं ताकि उन्हें उनका हक नहीं देना पड़े। जबकि जंगल, जल और जमीन पर सबसे पहले किसी का हक हैं तो वह आदिवासियों का हैं। राहुल गांधी ने चुनावी सभा के दौरान मंच से आदिवासी और वनवासी शब्द को परिभाषित किया।

Banner

राहुल गांधी यहीं पर नहीं रूके। आदिवासी और वनवासी शब्द को परिभाषित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और अडानी को जोड़ते हुए कई तीखे वार भी किए। राहुल गांधी ने यहां पर कांग्रेस की भारत जोडो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी ने जो नफरत फैलाई थी उसको खत्म करना था और उस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस कई हद तक सफल भी रही। राहुल गांधी ने कहा कि ये देश जानता है कि हिंदुस्तान नफरत का देश नहीं बल्कि मोहब्बत, भाईचारा और इज्जत का देश हैं। बीजेपी के नफरत फैलाने का कारण बेरोजगारी और मंहगाई हैं। बीजेपी का सिस्टम आपका ध्यान बेरोजगारी और मंहगाई से हटाने के लिए नफरत की और ले जाता हैं। बीजेपी और आरएसएस का लक्ष्य है कि देश की गरीब, आदिवासी और मजदूर वर्ग के लोगों को धन नहीं मिल जाए। यहां पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आडे हाथो लेते हुए कहा कि मोदी पूरा धन अरबपतियों के हाथ में देना चाहते हैं।

आदिवासियों को वनवासी कहना गलत — राहुल गांधी

राहुल गांधी ने चुनावी सभा में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहकर बुलाते हैं। आदिवासी वो लोग हैं जो इस भारत माता के पहले मालिक थे। जबकि वनवासी का मतलब वो लोग जो जंगल में रहते हैं। वनवासी के कोई अधिकार नहीं हैं। ये लोग तो जानवर जैसे होते हैं क्योंकि इनका किसी पर कोई अधिकारी नहीं होता। भाजपा के नेता को कभी आपने किसी जानवर पर पेशाब करते देखा है, किसी कुत्ते पर नहीं देखा होगा। लेकिन आपने मध्यप्रदेश में भाजपा के विधायक को एक आदिवासी पर पेशाब करते देखा होगा। ये इनकी सोच है। राहुल गांधी यहीं पर नहीं रूके उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा कभी नहीं चाहती कि आदिवासियों के बच्चे डॉक्टर बने या फिर उन पदों पर जाए जहां पर पहुंचने के बाद उनका विकास हो सके।

पहले मोदी जी हर भाषण में 10-15 बार कहते थे मैं ओबीसी हूं

कितने लोगों की देश में कितनी संख्या है इसका पता लगाने के लिए हम जातीय जनगणना की बात करते हैं। जातीय जनगणना देश का एक्सरे हैं। पहले मोदी जी हर भाषण में 10-15 बार कहते थे मैं ओबीसी हूं। जिस दिन मैंने जातिगत जनगणना की बात की। तब से मोदी कहते हैं कि हिन्दुस्तान में एक हा जाति है गरीब। वो ओबीसी भूल गए। चुनाव लड़ना है तो मैं ओबीसी, वरना एक ही जाति गरीब है। मोदी का मीडिया में हर समय चेहरा आता है क्योंकि वो अडानी-अंबानी को पैसा देता हैं। उनकी टीआरपी बढ़ती है। आपकी जेब का पैसा अडानी-अंबानी की जेब में जा रहा है। राजस्थान में हमारी सरकार आते ही जातीय जनगणना करेंगे। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

भाजपा के नेताओं के बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ते हैं, आपको मना करते हैं

अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे भाजपा नेताओं के बच्चे अच्छे इंग्लिश स्कूलों में पढ़ते हैं। वहीं, वे आदिवासी बच्चों को नहीं पढ़ना देना चाहते। मैं चाहता हूं कि आदिवासी युवा अगर पायलट बनना चाहता है, अमेरिका जाना चाहता है उसका हक बनता है। आप असली मालिक हो इस जमीन के हक बनता है। कांग्रेस पार्टी ट्राइबल बिल, मनरेगा लाई आपको अधिकार देने के लिए। बीजेपी ने जमीन अधिग्रहण बिल रद्द कर दिया और आप पर पेशाब करके कहते हैं आप आदिवासी हो। पहले नरेंद्र मोदी हर भाषण में कहता था कि आप वनवासी हो। जैसे ही मैंने ये बात बोली कि वनवासी और आदिवासी में फर्क है और नरेंद्र मोदी खबरदार आपने वनवासी शब्द का प्रयोग किया। उसके बाद नरेंद्र मोदी ने इस शब्द का प्रयोग बंद कर दिया। जब तक कांग्रेस पार्टी है आपको सारे अधिकार दिलवाएं जाएंगे।

 

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.