उदयपुर के आदिवासी अंचल में लोगो की जान से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डाक्टर्स धडल्ले से कार्य कर रहे हैं। ऐसे ही एक डॉक्टर के खिलाफ बेकरिया थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसके हॉस्पिटल और मेडिकल शॉप को सीज किया हैं।
गोगुंदा उपखंड के बेकरिया क्षेत्र में लम्बे समय से झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे। सुरेश बुम्बरिया के खिलाफ लगातार पुलिस को मिल रही शिकायत के बाद शुक्रवार को थानाधिकारी प्रभुसिंह ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाईयों के साथ प्रतिबंधित दवाईयों और एस्टेराइड सहित पेनकिलर जब्त की।
हांलाकि इस कार्यवाही से पहले झोलाछाप डॉक्टर को भनक लग गई इसलिए वह मौके से फरार हो गया। यहां पर कार्यवाही के दौरान डॉ विक्रम गुर्जर व डॉ सुग्रीव सिंह की मौजूदगी में हॉस्पिटल के साथ—साथ मेडिकल शॉप को सीज किया गया। बता दे कि इस क्षेत्र में कई झोलाछाप डॉक्टर कार्यरत हैं। इस कार्यवाही के बाद पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया। बता दे कि कार्यवाही के दौरान हॉस्पिटल में सरकारी हॉस्पिटल से भी दुगुनी भीड थी तो वहीं मेडिकल शॉप भी दवाई लेने वालों की संख्या अधिक थी। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक सुरेश बुम्बरिया को गिरफ्तार कर पाती हैं।