विधानसभा चुनाव में राजस्थान की बागडौर संभाल रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवम्बर को उदयपुर जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसभा करने जा रहे हैं। मोदी की सभा को लेकर एक और जहां भाजपा के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए है तो दूसरी और मंगलवार को आईजी अजयपाल लाम्बा और एसपी भुवण भूषण यादव ने सभा स्थल का दौरा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आईजी और एसपी पूरे लवाजमें के साथ सभा स्थल पर पहुंचे और चप्पे—चप्पे के बारे में जानकारी जुटाई। इससे पहले दोनों अधिकारियों ने ग्राउंड सभा स्थल के चारों और घुमकर सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवम्बर की शाम को कृषि मंडी में होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में मोदी कृषि मंडी के गेट नम्बर 1 से प्रवेश करेंगे। इस गेट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस गेट से किसी अन्य को प्रवेश नहीं दिया जाएगा वहीं मोदी की सभा में आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी और उसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
सभा के लिए केवल मंच
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए केवल मंच बनाया जा रहा हैं। शाम को होनी वाली इस सभा के लिए किसी तरह का कोई पांडाल नहीं बनाया गया हैं। मोदी की सभा दूधिया रोशनी में होगी। सभा में आने वाले सभी लोगों के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया गया हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता इस सभा को लेकर पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हुए हैं। जहां एक और बैठकों का दौर जारी हैं तो वहीं दूसरी और सभा में अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसके लिए पूरे जिले में पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं। प्रत्येक पंचायत से सभा में लोगों का लाने का लक्ष्य तय किया गया हैं। इसके अलावा विधानसभा प्रत्याशी अपने स्तर पर मोदी की सभा को सफल बनाने की तैयारियो में जुटे हुए हैं।