उदयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठ बोलने में विश्व गुरू है और वे सच नहीं बोलते और यदि वे झूठ बोलना छोड़ देंगे तो कांग्रेस भी उनको लेकर सच बोलना शुरू कर देंगे। साथ ही कहा कि राजस्थान में स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री का निर्णय भी विधायक ही करेंगे।
उदयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के समर्थन में आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री जयराम रमेश ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ों यात्रा निकाली थी, जिससे कांग्रेस में एकजुटता आई थी। जिसका परिणाम यह रहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की स्पष्ट बहुमत से सरकार बनी थी। इस यात्रा में कांग्रेस के तीन मुद्दे थे पहला आर्थिक विषमताएं, महंगाई, बेरोजगारी रहा, जिसमें सरकारी उपक्रम बेच दिए। दूसरा सामाजिक धु्रवीकरण हुआ, जिससे समाज में आपस में तनाव बढ़ा है। साथ ही तीसरा मुद्दा राजनीतिक तनाशाही था, जिसमें मोदी सरकार ने संवैधानिक संंस्थाओं का दुरूपयोग किया है। जयराम रमेश ने कहा कि इस विधानसभसा चुनाव में राजस्थान में स्पष्ट रूप से कांग्रेस की सरकार बनेगी। राजस्थान सरकार सकारात्मक प्रचार हो रहा है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य
योजना, रोजगार गारंटी, किसानों का हित को लेकर आम जनता के बीच जाएंगे।
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को 7 गारंटियां दी है, जिसे सरकार बनते ही 2 से 3 माह में पूरा कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के पास ईडी और सीबीआई है, जिसका जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर भी ईडी ने छापा मारा। अब राजस्थान के सीएम और मंत्रियों के घरों छापा मारो। केन्द्र सरकार इन दोनों का जमकर दुरूपयोग कर रही है। केन्द्र के दो सुपर स्टारक प्रचारक बन गई है ईडी व सीबीआई। प्रधानमंत्री झूठ बोलने में जगतगुरू, विश्व गुरू है। प्रधानमंत्री सच कभी नहीं बोलते है और जो भी बोलते है वो तथ्यों के परे होता है। भाजपा के पास मुद्दा ही नहीं है और यह विधानसभा चुनाव है यहां पर प्रधानमंत्री देश के उन मुद्दों को उठा रहे है, जो राजस्थान से संबंधित नहीं है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार एयरपोर्ट बेच रही है। निजीकरण से बेरोजगारी बढ़ रही है। जनता की चिंता महंगाई, बेरोजगारी है पर सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बारे मेे जयराम रमेश ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा कानून का ही एक रूप है। वर्ष 2013 मेंं कांग्रेस सरकार ने खाद्य सुरक्षा कानून का पास किया था। तब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने ही इसका जमकर विरोध किया था। जब कोविड के बाद देश में लोगों के सामने खाने की समस्या हुई तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसी योजना को अपने नाम से लांच कर दिया। राजस्थान में जो महंगाई बढ़ी है वह केन्द्र के कारण ही बढ़ी है। राजस्थान सरकार के कामों को देखकर स्पष्ट बहुमत मिलेगा। इस मौके पर शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह, राठौड़, पंकज शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी फतहसिंह राठौड़ सहित कांग्रेस नेता मौजूद थे।
पेपर लीक : किसी को नहीं छोड़ा जाएगा
पत्रकार वार्ता में पेपर लीक का मामला आने पर कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने कहा कि सरकार ने पेपर लीक गिरोह को पकड़ा है और जेल में डाला है। इनके घरों पर बुलडोजर चलाएं है। वल्लभ ने कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ था, जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। 100 से अधिक लोगों ने सुसाईड किया था।
भाजपा चला रही ऑपरेशन किचड़
भाजपा के छ: माह में कर्नाटक सरकार के गिरने के दावे पर जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा ऑपरेशन किचड़ चला रही है। वहां पर स्पष्ट बहुमत से सरकार बन गई है और छ: माह बीत जाने के बाद भी भाजपा अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं बना पाई है।