पुरी की तर्ज पर उदयपुर में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा इस बार 20 जून को निकाली जाएगी। इसके लिए विभिन्न संगठनों की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं तो वहीं दूसरी और रजत रथ भी लगभग तैयार हो चुका हैं और यात्रा से एक दिन पहले रथ को मंदिर के नीचे उतारा जाएगा।
रजत रथ में भगवान जगदीश बिराजने के बाद अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण करेंगे। इस रथयात्रा को लेकर धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना ने बताया कि बैठक में 350 से अधिक सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियों ने भाग लिया और अपने सुझाव दिए। रथयात्रा में 65 से अधिक झांकिया, साउंड सिस्टम और भजन मंडलिया रथयात्रा में शामिल होगी।
उन्होंने बताया कि 14 जून को प्रशासन के साथ बैठक की जा रही है। ताकि अवरूद्धों को खत्म किया जाएगा। भक्तों में अधिक उत्साह होने माना जा रहा है कि गत वर्ष की रथयात्रा से इस बार रथयात्रा और भव्य निकलने वाली हैं।