केन्द्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने संबधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
केन्द्र सरकार की 17 योजनाओं को जन—जन तक पहुंचाने और उन योजनाओं का लाभी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए निकलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया हैं। यह यात्रा जिले की सभी पंचायतों से होकर गुजरेगी और प्रत्येक पंचायत में चार घंटे यह यात्रा रूकेगी। इस यात्रा की मोबाइल वैन प्रतिदिन दो दो पंचायतों में जाएगी वहीं शहरी क्षेत्र के लिए अलग से मोबाइल वैन तैयार की गई हैं। जिला कलेक्टर ने बैठक में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोडने के साथ मोबाइल वैन के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को उसमें लाने का आह्वान किया गया।
इस मौके पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लाभार्थियों के अनुभव के वीडियो बनाकर भी अपलोड किए जाए। बैठक में जिला परिषद सीईओ , एडीएम प्रशासन शैलेश सुराणा भी मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष और जिला परिषद के उप जिला प्रमुख ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं को इस यात्रा के माध्यम से घर घर तक पहुंचाना हामारा लक्ष्य होगा।