अगले 2 से 3 दिन तक बारिश होने का मौसम विभाग ने लगाया अनुमान
उदयपुर। प्रदेश में प्री-मानसून बारिश का दौर जारी है। लेकसिटी में भी सोमवार को सुबह से ही बारिश का दौर देखने को मिला। तेज बारिश के चलते सोमवार को शहर में झर्झर मकान गिर गया। मकान छज्जा गिरने से कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पहले रविवार को भी जिले में कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई।
सबसे अधिक बारिश सलूम्बर के सेमारी कस्बे में दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों तक लगातार अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। उदयपुर सहित आसपास के जिलों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में सबसे ज्यादा बारिश कोटडा क्षेत्र में हुई। कोटडा में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई वहीं सबसे कम गोगुंदा में एक एमएम बारिश दर्ज की गई।
सूरजपोल क्षेत्र में झर्झर मकान गिरा, कार हुई क्षतिग्रस्त
शहर के सूरजपोल क्षेत्र के छोटी भह्मपुरी में एक झर्झर मकान तेज बारिश की वजह से गिर गया। मकान का एक बडा छज्जा झर्झर होने ओर उसके गिरने से वहां खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। मकान का छज्जा गिरने के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। मकान का छज्जा गिरने के दौरान वहां से कोई व्यक्ति नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।