उदयपुर। अंबामाता थाना पुलिस ने 13 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी जिम इंस्ट्रक्टर प्रदीप सिंह झाला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले 9 दिनों से फरार था और फरारी के दौरान गोवा, मुंबई, कर्नाटक और गुजरात में छिपता फिरा। पुलिस ने उसके सभी बैंक खाते फ्रीज करवा दिए थे, रुपये खत्म होने पर आखिरकार वह उदयपुर लौट आया, जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को तस्दीक के लिए फतहपुरा स्थित आलोक स्कूल लेकर पहुंची, जहां घटना हुई थी। इसी दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन गड्ढे में पैर फंसने से उसकी टांग फ्रैक्चर हो गई। विडंबना यह रही कि जिस स्कूल में उसने छात्रा के साथ कुकृत्य किया था, वहीं उसकी टांग भी टूट गई।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी में अंबामाता थानाधिकारी मुकेश सोनी के नेतृत्व में एएसआई आसिफ मोहम्मद, हेडकांस्टेबल नरेश कुमार, भरत सिंह और कांस्टेबल नंदकिशोर गुर्जर सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।