भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगाए गए एक किसान के पोस्टर को लेकर अब नया मामला सामने आया हैं। किसान माधुराम ने बीजेपी पार्टी पर मानहानि का केस दर्ज कराया हैं।
किसान माधुराम का कहना है कि, ‘भाजपा ने बिना मेरी इजाजत के मेरी फोटो वाला पोस्टर को उपयोग किया। यह पोस्टर पूरे राजस्थान में लगाया है। भाजपा के इस पोस्टर पर यह लिखा गया है कि 19 हजार किसानों की ज़मीन नीलाम हुई है। भाजपा के इस झूठ के कारण मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
किसान माधुराम का कहना है कि मेरी कोई जमीन नीलाम नहीं हुई है, जबकि मैं तो 200 बीघा जमीन का मालिक हूं। भाजपा के द्वारा मेरी छवि को धूमिल किया गया है। जिससे आम जनता और समाज के बीच मेरी मानहानि हुई है। इस कारण मैंने भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।’ माधुराम की शिकायत के बाद रामदेवरा थाने में IPC की धारा 500 के तहत मानहानी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया हैं। उन्होंने एक विडियो जारी किया हैं जिसमें वह माधुराम से बातचीत कर रहे हैं, और कैप्शन में लिखा “हमारे किसान को क्यों किया बदनाम भाजपा से पूछ रहा पूरा राजस्थान”
हमारे किसान को क्यों किया बदनाम
भाजपा से पूछ रहा पूरा राजस्थान pic.twitter.com/uzO3PmpWLI— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 7, 2023
इस विडियों में किसान माधुराम सीएम अशोक गहलोत को बता रहे हैं कि उन्हें इस बात का वाट्सएप के माध्यम से पता चला। इसके बाद किसान माधुराम ने सीएम गहलोत से विनती की और कहा कि बीजेपी द्वारा लगाए हुए पोस्टर को हटवा दिजिए। मेरी सभी तरफ बदनामी हो रही हैं।