उदयपुर में हल्की सर्दी की शुरुआत हो चुकी हैं रात में इसका अहसास होना शुरु हो गया हैं। मौसम विभाग के द्वारा राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई हैं। 15 से 17 अक्टूबर के बीच प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राजस्थान के पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी हिस्से में दोपहर बाद बादल गरजने और हल्की बारिश होने के अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार 17 अक्टूबर को उदयपुर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है। 18 अक्टूबर से मौसम में फिर बदलाव होगा व मौसम शुष्क बना रहेगा। शनिवार रविवार को मौसम में तेज हवा चलने की संभावना है। बारिश होने से लेकसिटी के तापमान में गिरावट होगी।
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। उन्हें सलाह दी है कि सभी कृषि उपज मंडियों में अनाज को खुले में ना रखा जाए। उन्हें सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके। खरीफ फसलों की कटाई और रबी की फसलों की बुवाई का काम आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों के ध्यान में रखकर ही करें।