चुनाव आयोग की और से होम वोटिंग सुविधा के तहत मंगलवार को उदयपुर जिले के आठ विधानसभाओं के लिए मतदान दल रवाना हुए। मतदान दल के सदस्य 80 वर्ष से अधिक या फिर 40 प्रतिशत से अधिक डिसएबिलिटी वाले व्यक्ति के घर जाकर उनसे मतदान करवाएगें।
एडीएम प्रशासन शैलेन्द्र सुराणा ने बताया कि मंगलवार को फतह स्कूल से 82 मतदान दल रवाना हुए हैं। मतदान दल के सदस्य तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व में जिन लोगों को चिन्हित किया गया हैं उन लोगों के घर जाकर वोटिंग करवाएंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 14 से 19 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार होने जा रहा हैं। इससे वंचित मतदाता भी अपने मत का प्रयोग कर पाएगें।