बोलेरो गाड़ी के अन्दर व छत को काटकर बनाये गये बॉक्स में छुपाकर कर रहे थे शराब की तस्करी
उदयपुर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने रविवार को अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 29 अंग्रेजी कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जब्त की गई शराब की किमत करीब 2 लाख रूपए हैं। भूपालपुरा थानाधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल पर विशेष अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने शोभागपुरा 100 फिट रोड़ पर नाकाबन्दी कर सिल्वर कलर की एक बोलेरो गाड़ी को रुकवाकर चालक व पास बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम जीवन लाल और पास में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम भजन लाल बताया।
बोलेरो को चैक किया तो बोलेरो की छत पर लोहे की चद्दर को काटकर तथा बोलेरो के अन्दर पीछे वाली दोनों सीटों के बीच में फर्श को काटकर बॉक्स बनाकर उसमें अंग्रेजी शराब की भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की कुल 29 कार्टून रखे हुए थे। इस पर अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त कर भजन लाल विश्नोई व जीवन लाल विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछने पर दोनों ने हरियाणा से राजस्थान होते हुए गुजरात में शराब की तस्करी करना बताया। पुलिस से बचने के लिये बोलेरो की छत व अन्दर बॉक्स बनाना व उन बॉक्सों के अन्दर अंग्रेजी शराब की बोतले भरकर शराब की तस्करी करना बताया। भजन लाल विश्नोई व जीवन लाल विश्नोई दोनों द्वारा काफी समय से इसी तरीके से बोलेरो के अन्दर बॉक्स में छुपाकर अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे थे। इसके बाद पुंलिस ने जब्तशुदा अंग्रेजी शराब के संबंध में प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस अंग्रेजी शराब की तस्करी में लिप्त अन्य व्यक्तियों के बारें में अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।