उदयपुर जिले के मावली थाना क्षेत्र के लुपडा गांव में पिछले दिनों 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामला अब तुल पकड़ने लगा है। दरसल नाबालिग बच्ची का दुष्कर्म कर उसे मार दिया गया था। इसको लेकर के गुरूवार को सर्व समाज के लोग एकत्रित्र होकर प्रर्दशन कर रहे थे। इसी बीच प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
आपको बता दे कि उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र में मासूम के साथ दुष्कर्म मामले में प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम तरीके से हत्या करने के विरोध में और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर गुरूवार को मावली में सर्व समाज के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने अपने अपने उद्बोधन में इस घटना की कड़ी निंदा की और इसके बाद एकजुट होकर मावली उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने जाने लगे। इस दौरान भीड़ से अलग होकर आधे से ज्यादा लोग उदयपुर-चित्तौडग़ढ हाइवे पर रूक गए। मावली चौराहे पर भीड़ ने हाइवे जाम कर पुलिस पर पत्थर बरसाए। इस दौरान पुलिस के साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की करने बात भी सामने आई है। इस दौरान मौके पर वल्लभनगर डीप्टी रविंद्र प्रताप सिंह, मावली एसएचओ अजय सिंह राव जाब्ते के साथ मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि भीड़ को खदेडऩे के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया। गहमागहमी के बीच लोग इधर उधर भागते नजर आए।