Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News

600 किमी पुलिस ने पीछा किया अपहरणकर्ताओं का, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख रूपए की मांगी थी फिरौती

उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में फिल्मी अंदाज में व्यापारी मुकेश जोशी के अपहरण के मामले में पुलिस को बडी सफलता मिली है। पुलिस ने 18 घंटो में 600 किलोमीटर तक अपहरणकर्ताओं का पीछा किया और व्यापारी मुकेश जोशी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुडाया, पुलिस ने इस मामलें में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि 15 मई की रात को गुजरात के व्यापारी मुकेश कुमार जोशी मूल निवासी कमोल गांव को अज्ञात बदमाश जबरदस्ती कार में डाल कर अपहरण कर ले गये।

Banner

आरोपियों ने व्यापारी को सकुशल छोडने के लिये उसकी पत्नी को फोन कर फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये देने की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि मुकेश जोशी की पत्नी दीपा जोशी ने थाने में रिपोर्ट दी कि मेरे पति व मेरी नणद पुष्पा बाई दोनो कार से डॉ नवीन को दिखाने जा रहे थे। और लौटने के दौरान पदराडा चौराहे पर मोहन नागदा की दुकान के बाहर गाडी के आगे एक काले रंग की गाडी आयी उसमें से तीन व्यक्ति नीचे उतरे और जोर जबरदस्ती मेरे पति को उस काली गाडी में डालकर अपहरण कर ले गये।

ये सारी बात मेरी उसकी नणद पुष्पा ने बताई। यह लोग मेरे पति की हत्या भी कर सकते है। इस रिपोर्ट के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई। प्रकरण के शीघ्र खुलासे के लिए गिर्वा डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। दो टीमें जोधपुर व सिरोही तलाश के लिये रवाना हुई। टीम प्रभारी डिप्टी सूर्यवीर सिंह, गोगुन्दा एसएचओ श्याम सिंह व कार्यवाहक थानाधिकारी सायरा राजेन्द्र सिंह ने घटना की रात्रि में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे व आसपास स्थित सी.सी.टी.वी. फुटेज का गहनता से निरीक्षण किया। कार की पहचान की। जिसके आधार पर हैड कानि. नरेन्द्र सिंह की टीम आरोपियों की कार का लगातार पीछा कर पिण्डवाडा, सुमेरपुर, जालौर, आहोर, भाद्राजून, रोहिट, जोधपुर पहुंची। इस मामले में उच्च अधिकारियों ने जोधपुर पुलिस से समन्वय बनाए रखा और जोधपुर रेंज की कोबरा टीम का सहयोग प्राप्त किया।

लगातार पीछा कर जोधपुर की कोबरा टीम व बालोतरा की डीएसटी टीम के सहयोग से पुलिस थाना सिवाना के देवडा टोल से 5 आरोपियों को मय कार के दबोच कर 18 घण्टे में व्यापारी मुकेश कुमार जोशी को अपहरणकर्ताओं की चंगुल से मुक्त करा लिया गया।

पुलिस ने इस मामले में प्रकाश कुमार पिता रामाराम जाति जणवा चौधरी, उम्र 37 साल निवासी वाटेडा, थाना रोहिडा जिला सिरोही, कुलदीप सिंह पिता अजमल सिंह जाति राजपूत, उम्र 25 साल निवासी बाड कलां, थाना पीपाड शहर, जिला जोधपुर, दुर्गेश पिता किशन सिंह जाति राजपूत, उम्र 26 साल निवासी बडा कलां, थाना पीपाड शहर जिला जोधपुर, अमित गेहलोत पिता भगवानराम जाति माली, उम्र 26 साल निवासी मकान नं. 197, राजेन्द्र नगर, थाना कोतवाली, जालौर जिला जालौर व सुरपालसिंह पिता शैतानसिंह जाति राजपूत, उम्र 30 साल निवासी कोठार, थाना नाणा जिला पाली को गिरफ्तार किया है।

इस कार्यवाही में​ गिर्वा डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड, गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण, कार्यवाहक सायरा थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, हैड कानिस्टेबल अर्जुन सिंह, यशवंत सिंह, नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल वीरेन्द्र, ओमप्रकाश, निम्बाराम, लोकेन्द्र सिंह, रामदयाल, साईबर सेल के लोकेश रायकवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.