उदयपुर शहर के सूरजपोल थाने से पुलिस को चकमा देकर भागने वाले आरोपी गोपी बागरी को पुलिस ने बीती रात फिर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी गोपी बागरी पिता किशन बागरी को सलूम्बर से पकड़ा है।
शातिर आरोपी गोपी पुलिस की गिरफ्त से भागने के बाद कई बार अपने ठिकाने बदल चुका था। वह सलूम्बर में छिपकर रह रहा था। जहां मुखबिर की सूचना उसे शुक्रवार देर रात दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बता दे कि 4 दिन पहले पुलिस ने मोबाइल लूट के आरोप में गोपी बागरी पकड़ा था। इसके बाद आरोपी को मौका तस्दीक के लिए घटनास्थल पर पुलिस लेकर गई थी। वापस लौटते वक्त थाने लेकर पहुंची ही थी कि तभी आरोपी पुलिस की गाड़ी में से उतरा और एक पुलिसकर्मी को धक्का देकर भाग निकला था। पुलिस कर्मियों ने भी तुरंत भागते हुए उसका पीछा किया था, लेकिन वह संकरी गलियों में से भागते हुए पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। पुलिस ने आरोपी पर वापस आईपीसी धारा 224 में मुकदमा दर्ज कर लिया था।