उदयपुर के कोटड़ा में मांडवा थाना पुलिस जानलेवा हमला करने वाले अब पुलिस ने रणिया के पुत्र खातरू की पत्नी को उसके पीहर से गिरफ्तार किया है। खातरू की पत्नी कालीबाई के साथ उसकी डेढ़ साल की बच्ची भी हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रणिया और उसके पुत्र खातरू को दबाव में लेने के लिए यह कार्रवाई की।
पुलिस पर हमला करने की घटना के करीब 25 दिन बीत जाने के बाद भी पिता-पुत्र का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी राजेश कसाना के नेतृत्व में गठित टीम लगातार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की खातरू और उसकी पत्नी काली दोनों खाखरिया में आए हुए है। जिस पर पुलिस ने खाखरिया में मसरू के मकान पर दबिश दी।
जहां प्रकरण में नामजद वांछित मुल्जिमा काली को उसके पीहर से डिटेन कर थाने लाया गया। इसके बाद उसे उदयपुर कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया। मांडवा पुलिस को घेरकर हमला करने और हथियार छीनने के मामले में अपराधि रणिया पुत्र देवा, खातरू पुत्र रणिया, झाला पुत्र रणिया पर एसपी ने 5-5 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की है। जिसमें बताया है कि इन आरोपियों की सूचना देने या गिरफ्तारी में मदद करने वाले को पांच-पांच हजार का इनाम दिया जाएगा।