उदयपुर जिले के मांडवा थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला करने वाली रणिया गैंग के सातवें आरोपी को पुलिस ने मंगलवार रात्रि को गिरफ्तार किया। पुलिस की जिला विशेष टीम और कोटडा थाना पुलिस की और से की गई संयुक्त कार्यवाही में आरोपी सवजीराम उर्फ ओटा को विरा तीराया से बिलवन के रास्ते भागने की फिराक में था।
पुलिस पर हमला करने के मामले में करीब 1 महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक हिस्ट्रीशीटर रणिया और उसके बेटे खातरू नहीं पहुंच पाई हैं। पुलिस ने अभी तक रणिया गैंग के कुल सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सवजीराम उर्फ ओटा को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने सवजीराम को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया हैं।
पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की करेगी कि हिस्ट्रीशीटर रणिया और बाकी बचे उसके साथी कहां छिपे हुए है। आपको बता दे कि आरोपी सवजी राम हिस्ट्रीशीटर रणिया बुंबरिया के पुत्र झाला का खास साथी है। इन दोनों ने ही मिलकर सिरोही और मामेर एरिया में शराब की दुकान से शराब लूटी थी। सिरोही पुलिस भी 3 माह से इसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि सवजी राम ही झाला के हथियार छिपाने में उसकी मदद करता था।