राजस्थान विधानसभा चुनाव के रण अब भाजपा पूरी तरह से उतर चुकी है। मेवाड़ के श्रीनाथ जी की नगरी नाथद्वारा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में प्रचार प्रसार शुरू किया है। खास बात यह है कि मोदी सबसे पहले वहां पहुंचे जहां पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में हैं। नाथद्वारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ.सीपी जोशी चुनाव लड़ते आए है। मोदी ने यही से जनता को 5500 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकापर्ण करेगें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर पीएम का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रतिनिधि के रूप में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने स्वागत किया। इसके बाद भाजपा नेताओं की और से भी मोदी का स्वागत किया गया। जिसमें महापौर जीएस टांक जिला प्रमुख ममता कुंवर, उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली, विधायक फूल सिंह मीणा, अमृतलाल मीणा और प्रताप भील ने मोदी का स्वागत किया। इसके बाद मोदी एयरपोर्ट ने से नाथद्वारा के लिए रवाना हो गए। नाथद्वारा हवाई पट्टी पर मोदी का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। नाथद्वारा में पीएम मोदी श्री नाथजी के दर्शन किए। दर्शन करने के बाद पीएम मोदी दामोदर स्टेडियम पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेगें इसके बाद रेलवे और नेशनल NHAI से के 5500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
आपको बता दे कि मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी उदयपुर होते हुए माउंट आबू पहुंचे थे। वे यहां स्वामीनारायण धर्मशाला में चल रहे कांग्रेस के सर्वोदय संगम शिविर में शामिल हुए थे। अब बुधवार को पीएम मेवाड़ के दौरे पर हैं। ऐसे में राजस्थान में चुनाव नजदीक है। देखा जाए तो दोनों पार्टियां मेवाड़ की भूमि से चुनाव का प्रचार शुरु कर रही हैं।