भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल की कार पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने फैंकी थी स्याही
राजस्थान भाजपा के प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने बुधवार को उदयपुर में कहा कि इस प्रदेश में रहते हुए उन पर किसी प्रकार का कोई संकट आता है तो इसके लिए कांग्रेस के पार्टी के सचिन पायलट जिम्मेदार होगें। वे यहीं पर नहीं रूके, उदयपुर प्रवास के दौरान अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर सचिन पायलट को लड़ाई लड़नी है तो वे लोकतांत्रिक और सैद्धांतिक लड़ाई लड़े। भाजपा कार्यकर्ताओं के धैर्य की परीक्षा नहीं ले, जैसा उन्होंने करवाया है उससे अधिक भाजपा के कार्यकर्ता करने को तैयार है लेकिन अभी तक उन्होंने अपने कार्यकताओं को कुछ नहीं बोला है इसलिए कार्यकर्ता शांत हैं।
दरअसल मंगलवार रात को महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से निकलने के दौरान हाइवे पर उनकी गाड़ी पर स्याही फेंकी गई थी। इस दौरान उनके साथ चल रहे भाजपा के स्थानीय नेताओं ने बीच बचाव भी नहीं किया और वहां मौजूद थाने की पुलिस तमाशबीन बनकर देखती रही।
इस घटना से आहत अग्रवाल ने मीडिया में पायलट पर यह तंज कसा। उन्होंने कहा कि रात को जो भी हुआ उससे वह आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नौजवानों का इस तरह दुरुपयोग करती है, मुझे इसका अहसास नहीं था। इसके बाद अग्रवाल ने सीधे—सीधे पायलट पर आरोप लगाया कि वे अपनी ही पार्टी से परेशान है ऐसे में सबसे पहले वे अपनी पार्टी के लोगों के साथ लड़ ले इसके बाद अन्य पार्टी के लोगों के साथ लड़ना प्रारम्भ करें। अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक सच्चाई दिखाई तो इसमें नाराज होने की जरूरत क्या है। निंदक नियरे राखिए… मैंने आपकी आलोचना की है तो आप धन्यवाद दीजिए। साथ ही, कहिए- चार दिन बाद, चार महीने बाद होने वाले उप चुनाव या चार साल बाद होने वाले चुनाव में आपको अपनी ताकत दिखा देंगे।
राष्ट्र विरोधी लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी
राधा मोहन दास ने कहा- कांग्रेस नेता राहुल गांधी राष्ट्रविरोधी लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीर में अपने घोषणा पत्र में कहा कि हम शासन में आए तो धारा 370 और 35ए को बहाल कर देंगे। ये कश्मीर को पहले जैसी स्थिति में पहुंचा देंगे। कांग्रेस के नौजवान इन राष्ट्रविरोधी लोगों के खिलाफ खड़ा होता तो गर्व होता। राहुल गांधी ने केरल से चुनाव जीतने के लिए मुस्लिम लीग से समझौता कर लिया। उस बारे में ये नौजवान पूछते तो हम उनके साथ कदम से कदम मिलाते। ये नौजवान बांग्लोदश के हिंदुओं के लिए खड़े होते।
राजकुमार रोत पर बोले- उनके काम मोदी ही कर सकते
वागड़ में भाजपा की चुनौती के सवाल पर बोले- राजकुमार रोत नौजवान हैं। पहले ट्रायबल पार्टी में थे फिर अलग पार्टी बनाई। धीमे-धीमे उनके समझ में आ जाएगा। जो काम वह करना चाहते हैं, वो कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं हो सकेगा। वो तो मोदी ही कर पाएंगे। मानगढ़ का विकास भाजपा ने किया है। मुझे विश्वास है कि आज नहीं तो कल राजकुमार रोत के समझ में आ जाएगा। उनके भाजपा में लाने के सवाल पर अग्रवाल बोले- मेरी चाहत नहीं है। मिलकर काम करें, हम तो पूरे देश में आदिवासी समाज के लिए काम कर रहे हैं।