मोची समाज के लोगों का आरोप — उदयपुर में माहौल बिगाडने की हो रही है कोशिश
उदयपुर शहर के मोचीवाडा में बुधवार को एक बार फिर से माहौल गरमा गया। दरअसल मोची समाज के सांवरिया सेठ के मंदिर के बाहर मंगलवार देर रात अज्ञात व्यक्ति ने चावल के साथ मांस के टुकडे डाल दिए। हांलाकि समाज के अध्यक्ष ने रात को इसे साफ करवा लिए लेकिन बुधवार सुबह जब लोगों को इस बात का पता चला तो लोग मौके पर पहुंच गए और मंदिर के बाहर लोगों की भीड इकठ्ठा हो गई।
घटना मंगलवार देर रात की थी। मंदिर मोचीवाडा में स्थित होने से पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। उदयपुर मोची समाज के अध्यक्ष गोपाल मोची ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात साढे 11 बजे की हैं। उन्होंने कहा कि देर रात सफाई करवाने से पहले सबूत के तौर वीडियो बनाए।
उन्होंने यह भी बताया कि मोची समाज शहर में शांति व्यवस्था चाहता है लेकिन जिस तरह की यह हरकत की गई है वह गलत है और इससे शहर में व्यवस्थाएं बिगड सकती हैं। गुजराती मोची समाज के अध्यक्ष महेश कुमार मोची ने बताया कि 16 अगस्त की घटना के बाद मोची समाज को टारगेट किया जा रहा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए पुलिस में लिखित रिपोर्ट दी जाएगी ताकि इस तरह की घटना दुबारा नहीं हो।