उदयपुर। शहर विधायक ताराचंद जैन ने मंगलवार को एक बार फिर से आयड़ नदी का दौरा किया। इस दौरान विधायक जैन आयड़ नदी के किनारों के बजाए आयड़ नदी के पेटे में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही दीवार पर आक्रोश जताया।
जैन ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को सात दिन में सभी विभागों से समन्वय कर आयड़ नदी का पूरा सीमाकंन कर निर्माण करने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं होने पर इस मामले को विधानसभा में उठाने की चेतावनी दी है।
शहर विधायक ताराचंद जैन ने अपने पिछले दौरे में ही स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को आयड़ नदी में सीमांकन के अनुसार निर्माण करवाने के निर्देश दिए थे और पुन: आकस्मिक दौरा करने के लिए कहा था।
बुधवार को विधायक ताराचंद जैन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्मार्ट सिटी के सीईओ सीआर देवासी, अधिशाषी अभियंता दिनेश पंचोली भी मौजूद थे। विधायक ताराचंद जैन ने अलीपुरा में आयड़ नदी में निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
ताराचंद ने वहां पर स्मार्ट सिट के तहत निर्माण करवाई जा रही दीवार से काफी नाराज हुए। ताराचंद जैन स्मार्ट सिटी द्वारा नदी के किनारों के बजाए नदी पेटे में दीवार को बनाता देखकर आक्रोशित हो गए और स्मार्ट सिटी सीईओ देवासी को बताया कि स्मार्ट सिटी के अधिकारी बिना नदी का बिना सीमा ज्ञान किए ही नदी पेटे में दीवार बना रहे है, जिससे निजी खातेदार छोडी गई नदी की जमीन पर अपना कब्जा कर लेंगे।
जैन ने मौके पर ही सीईओ को पुरानी भी दीवार बताई। इस दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन ने स्मार्ट सिटी के सीईओं सीआर देवासी से कहा कि वे आयड़ नदी से संबंधित विभाग जैसे सिंचाई विभाग, यूआईटी, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा की एक संयुक्त बैठक कर आयड़ नदी की शुरूआत से लेकर आखिर तक नदी का पूरा सीमाकंन करने के बाद ही सीमाकंन के अनुसार आयड़ नदी के सौन्दर्यकरण का काम करवाया जाए।
साथ ही विधायक ताराचंद जैन ने आयड़ नदी में सभी अतिक्रमण कर बनाए गए कच्चे-पक्के निर्माण को तोड़ने के भी निर्देश दिए। इसके लिए सात दिनों का समय दिया है और ऐसा नहीं करने पर इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के लिए कहा है। इस दौरान भाजपा नेता नानालाल वया, मण्डल अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, ओमप्रकाश चित्तौड़ा सहित कई लोग मौजूद थे।