उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात माहौल गरमा गया, जिससे वहां पर आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर दी और मामला इतना आगे बढ़ गया कि मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक को आना पड़ा। संतोषी माता मंदिर के समीप सब्जी विक्रेता और समुदाय विशेष के लडके के साथ तू तू मैं मैं हो गई। इसके बाद सब्जी विक्रेता ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई लेकिन थोडी देर बाद समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने सब्जी विक्रेता के साथ जमकर मारपीट कर दी।

इससे वहां पर जमा हुए लोगों ने आसपास की समुदाय विशेष की दुकानों के बाहर लगे लोहे के टीन शेड को तोड दिया साथ ही आगजनी कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर के सामने सब्जी विक्रेता सत्यवीर के यहां कुछ लड़के सब्जी खरीदने आए थे। यहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। आपसी बहस हाथापाई में बदल गई। इस दौरान सब्जी खरीदने आए लड़के ने सत्यवीर की दुकान पर पत्थर फेंका और भाग गया। इसको लेकर सत्यवीर ने धानमंडी थाने में रिपोर्ट दी। वह वापस दुकान पर पहुंचा और आपना काम करने लगा।
रात 10 बजे अचानक 8 से 10 लड़के धारधार हथियार लेकर आए और सत्यवीर पर हमला कर दिया, फिर वहां से भाग छूटे। तलवार के वार से सत्यवीर घायल हो गया, जिसे एमबी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना को लेकर मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर धानमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं विभिन्न संगठनों के लोग भी जमा होने लगे। देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने मंदिर के पास लगे सब्जी विक्रेताओं के टिन तप्पड़ जला दिए। मामला गंभीर होता देख एसपी योगेश गोयल सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने भारी पुलिस बल तैनात करते हुए समूचा क्षेत्र कब्जे में ले लिया।
सीसीटीवी फुटेज आए सामने
घटना के बाद रात 11 बजे क्षेत्र की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इसमें 8-10 लड़के मुंह बांधे तलवारे-लठ लेकर सत्यवीर की दुकान पर जाते नजर आए। हमला करने के बाद सभी एक साथ वापस भागते भी दिखाई दिए। पुलिस की तफ्तीश में यह भी सामने आया कि झुंड बनाकर आए हमलावर बदमाशों ने पहले दूर खड़े रहकर व्यापारी और उसके परिजनों पर पत्थर फेंके। जैसे तैसे सभी जनों ने छिपकर जान बचाई। इसके बाद हमलावर दौड़कर आए और तलवार-लठ आदि से हमला कर दिया।
तनाव की आशंका पर पुलिस टीमें तैनात
घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव की आशंका को देखते हुए एसपी योगेश गोयल ने मोर्चा संभाला। धानमंड़ी, सूरजपोल, भूपालपुरा, हाथीपोल, घंटाघर, अंबामाता, हिरणमगरी और प्रतापनगर थानों की टीमें तैनात की गई। देर रात तक समझाइश का दौर चलता रहा। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की और शहरभर में गश्त बढाते हुए दबिश दी जा रही है।